मजेदार जोक्स : राजू (बिरजू से) : तुम अपने घर के बाहर खड़े ट्रक को देखकर इतना घबरा क्यों रहे हो ? बिरजू : एक बार ऐसे ही..
चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. मुस्कुराने के साथ खुलकर हंसना भी बहुत जरूरी है. चुटकुले पढ़कर और सुनकर माइंड रिफ्रेश होने के साथ चेहरे पर हंसी बनी रहती है. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे…
पापा ने कहा सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
टीटू- बस तो आज कमरे में सिगरेट जला कर रखूंगा.
सारे मच्छरों के फेंफड़े खराब कर दूंगा.
टीचर- मेरे पापा काम पर गए हैं-
इसका Future Tense बताओ?
स्टूडेंट- वो कल भी जाएंगे
किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.
पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ सोमवार को रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.
सोच में पड़ गया पति.
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए.
उसने लड़की से पूछा – इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की (शरमाते हुए) – जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी.
पत्नी ने पति को फोन किया.पति- जल्दी बोलो, मैं बहुत बिजी हूं.
पत्नी- एक अच्छी और एक बुरी खबर है.
पति- सिर्फ अच्छी खबर सुना दो.बुरी खबर सुनने का टाइम नहीं है.
पत्नी- ठीक है. अच्छी खबर यह है कि हमारी नई गाड़ी के एयरबैग
बिल्कुल सही से काम करते हैं.
पत्नी- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति- मैं बाबा के पास जा रहा हूं.
पत्नी- मुझे मांगने के लिए?
पति- नहीं, बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है.
बॉयफ्रेंड- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना
बॉयफ्रेंड- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत हैं
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना..बॉयफ्रेंड- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी हैं
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना
बॉयफ्रेंड- अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं… और कितनी छोड़ूं मेरी मां.
पति – तुम इतना क्यों चिल्लाती हो?
पत्नी – क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
पति – काश तुम एक बकरी होती
पत्नी – तो फिर क्या करते?पति – फिर मैं तुझसे पूछता कि
बता कौन ज्यादा गलती करता है.
और तुम चिल्ला के बोलती -“मैं…मैं…मैं…”
शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए
I Love You से भी असरदार शब्द है.
लाओ आज बर्तन में मांझ देता हूं.
कंडक्टर – मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला – पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल
और तीसरे की तीन साल.
कंडक्टर – बाकी?
महिला – कर्मफूटे, बाकी जेठानी के हैं.
तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट.
बेटा-पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
पापा- बेटा उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है
और बहुत तेज दिमाग होना चाहिए…
बेटा- तभी तो पूछ रहा हूं कि आप इंजीनियर कैसे बने.
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल.
बंटी अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया.
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था.
बंटी- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं, हमारे पेरेंट्स हमारे साथ हैं.
आदमी- तो क्या हुआ?
बंटी- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का.