मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करने से सभी दुख और संकट हो जाते हैं दूर, जानिए इसके ये 7 फायदे
भगवान शिव जी के रुद्रावतार और श्री राम जी के परम भक्त हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि अगर मंगलवार के दिन हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा की जाए, तो इससे वह बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। कलयुग में महाबली हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जो धरती पर मौजूद हैं और यह अपने भक्तों की पुकार जरूर सुनते हैं। जो भक्त मंगलवार के दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसके जीवन में हमेशा मंगल ही मंगल होता है।
मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के पश्चात सूर्य को जल अर्पित करें और हनुमान जी की पूजा कीजिए। हनुमान जी को लाल पुष्प, चंदन, अक्षत, धूप, मिठाई, फल आदि अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए। अगर आप अपने किसी विशेष काम में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
अगर आप जीवन के किसी भी संकट से बाहर निकलना चाहते हैं या विशेष प्रकार की मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ किया जाता है। इस दिन चमत्कारी बजरंग बाण का पाठ बहुत लाभकारी होता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बजरंग बाण का पाठ करने से क्या-क्या लाभ होते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
बजरंग बाण का पाठ करने के 7 फायदे
1. अगर आप अपने किसी काम को पूरा करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं परंतु इसके बावजूद भी आपको अपने काम में सफलता नहीं मिल रही है या फिर आपको अपनी किस्मत का साथ नहीं मिलता है, तो ऐसी स्थिति में आपको प्रत्येक मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ जरूर करना चाहिए।
2. अगर किसी व्यक्ति को कोई बीमारी है, जिससे वह काफी लंबे समय से परेशान चल रहा है। दवाई-इलाज कराने के बावजूद भी उस रोग से मुक्ति नहीं मिल रही है, तो ऐसी स्थिति में आप बजरंग बाण का पाठ पूरी विधि विधान पूर्वक करें इससे आपको लाभ मिलेगा।
3. अगर किसी व्यक्ति के मन में हमेशा डर बना रहता है। बिना किसी वजह से ही आप भयभीत रहते हैं, तो हनुमान जी आपके सभी डर को दूर करने में सक्षम हैं। आप मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ जरूर करें।
4. अगर आप अपने शत्रुओं को परास्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
5. अगर आप बजरंग बाण का पाठ प्रतिदिन करते हैं, तो इससे साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
6. अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति अपने कामकाज को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करता है परंतु कई बार कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होती रहती हैं या फिर बनता बनता कार्य थी अटक जाता है। अगर आपके कामों में बाधाएं आती रहती हैं या फिर आपका कार्य फंस जाता है, तो ऐसी स्थिति में बजरंग बाण का पाठ करना बहुत लाभकारी होता है। हनुमान जी की कृपा से आपके सभी कार्य सिद्ध होते हैं।
7. मंगलवार के दिन नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।