शास्त्रों के मुताबिक, सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान, देवी-देवता या ग्रहों को समर्पित होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिन के हिसाब से भगवानों को प्रसन्न करने के उपाय बताए गए हैं। वहीं मंगलवार की बात करें तो यह दिन हनुमान जी का माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार के दिन यदि राम भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाए तो इससे वह बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं।
मान्यता अनुसार जो व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करता है, उसके जीवन के हर संकट दूर हो जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि महाबली हनुमान जी कलयुग में भी इस धरती पर विचरण करते हैं और जो भक्त उनकी पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना करता है, उनको वह दर्शन देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी को प्रसन्न करने के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिनको करने से आप उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ जरूरी उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
मंगलवार को ये जरूरी उपाय करें
1. अगर आप अपने जीवन की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं, तो इसके लिए मंगलवार के दिन सुबह के समय स्नान आदि से निवृत होने के बाद हनुमान जी की पूरी श्रद्धा से पूजा कीजिए। अब हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस साधारण उपाय को करने से आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं। इस उपाय को करने से आपका जीवन सुखी पूर्वक व्यतीत होगा।
2. मंगलवार को आप किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाएं और सुंदरकांड का पाठ कीजिए। आपको यह उपाय 7 या 13 मंगलवार तक करना होगा। इस उपाय को करने से व्यक्ति को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस उपाय को करने से आपकी हर इच्छा पूरी होगी।
3. मंगलवार को सुबह स्नान आदि से निवृत होने के पश्चात हनुमान मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं और विधि विधान पूर्वक पूजा कीजिए। इसके बाद आपको हनुमान जी के सामने बैठकर रुद्राक्ष की माला से राम नाम का 51 बार जाप करना होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा एक साल तक हर मंगलवार किया जाए तो इससे हनुमान जी साक्षात दर्शन देते हैं।
4. मंगलवार को सुबह स्नान आदि से निवृत होने के पश्चात ऊं हनुमते नमः का 108 बार जाप कीजिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देते हैं और आपको कर्ज से भी छुटकारा मिलता है।
5. ऐसा कहा जाता है कि जो लोग हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं, उन्हें शनि देव कभी भी परेशान नहीं करते हैं। हनुमान जी के भक्ति करने वाले लोगों के ऊपर शनिदेव की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है। अगर आप मंगलवार के दिन उपाय करते हैं तो इससे शनि देव भी प्रसन्न होते हैं। मंगलवार के दिन काली उड़द की एक पोटली बनाकर उसमें एक सिक्का डाल दें। अब इसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें। इससे अगर कोई व्यक्ति शनि दोष से पीड़ित है, तो उससे छुटकारा मिलेगा।