Site icon NamanBharat

‘राधाकृष्ण’ फेम हिमांशु सोनी की कोरोना पॉजिटिव पत्नी की हालत है गंभीर, सुन कर पूरी रात रोते रहे थे एक्टर

इन दिनों कोरोना वायरस एक खतरे के बादल की तरह हमारे सिर पर मंडरा रहा है. अभी तक इस वायरस की पूर्ण रूप से कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है जिसके कारण दिन प्रतिदिन पीड़ित मरीजों की संख्या बढती चली जा रही है. वहीँ अब यह संक्रमण फिल्म और टीवी जगत में भी पाँव पसार चूका है. हाल ही में ‘नीली छतरी वाले’, ‘रामायण:सबके जीवन का आधार’, ‘राधाकृष्ण’ जैसी सुपरहिट टीवी सीरियल में काम कर चुके एक्टर हिमांशु सोनी की पत्नी शीतल सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालाँकि अब शीतल काफी अच्छे से रिकवर कर रही हैं लेकिन जब एक्टर से उनकी पत्नी के बारे में सवाल जवाब किए गए, तो हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए. आईये जानते हैं हिमांशु पर उस समय क्या बीती जब उनकी पत्नी को इस गंभीर वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था-

ऋषिकेश गई थी पत्नी

मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर हिमांशु सोनी ने बताया कि उनकी पत्नी किसी काम के चलते ऋषिकेश गई थी और वहीँ पर उन्हें कोरोना वायरस ने घेर लिया. इसके बाद पत्नी शीतल को वहां के एम्स में भर्ती किया गया था. एक्टर के अनुसार ऋषिकेश के इस अस्पताल में इतनी अच्छी सुविधाएं नहीं थी कि कोविड-19 के मरीज को संभाला जा सके. इसके आगे हिमांशु ने बताया कि, “मुझे वहां पहुँच कर बताया गया कि शीतल की हालत अब काफी सीरियस है. मैंने तुरंत उसे दिल्ली के किसी अस्पताल लेजाने का फैसला ले लिया. मैं उस समय जिस अवस्था में था, उसमे डॉक्टर के मुंह से ह्सीत्ल के बारे में क्रिटिकल लफ्ज़ सुनना मेरे लिए बहुत कठिन था. डॉक्टर्स ने मुझए कहा कि आप अपना देख लो, आगे क्या करना है. यह सब सुनने के बाद मैं अपने होश खो बैठा था और नहीं समझ पा रहा था कि अब मुझे क्या करना चाहिए.”

पूरी रात रोते रहे थे हिमांशु

इस बारे में बातचीत करते हुए एक्टर हिमांशु ने आगे कहा कि, “मैं उस समय केवल डॉक्टर्स पर ही यकीन कर सकता था लेकिन उनका कहना था कि शीतल की अब हालत काफी सीरियस है. ऐसे में मुझे लगा कि उनके पास जरूरी सुविधाओं की कमी है और शीतल को बचाने के लिए आवश्यक दवाईयां भी मौजूद नहीं हैं. मुझे लगा कि अस्पताल वाले केवल हलके लक्ष्ण वाले कोरोना मरीजों को ही संभाल सकते हैं इसलिए वह मेरी पत्नी को ठीक करने में असमर्थ थे. मुझे काफी स्ट्रोंग बनने की जरूरत थी लेकिन मैं पूरी रात रोता रहा. जैसे तैसे मैंने निर्णय लिया और मेरी प्रेयर्स और मैडिटेशन ने उसकी मदद की.”

सही से रिकवर कर रही हैं शीतल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब हिमांशु की पत्नी शीतल की हालत में काफी सुधार आया है. इसका सबूत हाल ही एक्मेंटर के सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों से मिलता है. उन्होंने कुछ फ़ोटोज़ शेयर करके कैप्शन में फैन्स को धन्यवाद किया है और कहा कि, “मेरी और मेरी पत्नी के लिए प्यार प्रार्थनाओं के लिए आप सब का थैंक्स. शीतल अब घर वापिस आ गई है और ठीक भी हो रही है. लेकिन अभी उसे पूरी तरह रिकवर होने में 20 दिन लगेंगे.”

 

Exit mobile version