टीवी का मशहूर कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” लोगों का सबसे पसंदीदा शो है। कई सालों से यह शो लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के सभी कलाकारों ने अपना अपना किरदार बखूबी तरीके से निभाया है। सभी कलाकारों ने अपने किरदार से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। हर उम्र के लोग इस शो को देखना पसंद करते हैं। टीआरपी के मामले में भी यह शो सबसे टॉप पर रहा है। यह एक ऐसा पारिवारिक सो है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि इस शो में काम करने वाले कलाकारों पर भी लोगों ने खूब प्यार बरसाया है। आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में शैलेश लोढ़ा अहम रोल में नजर आते थे। उनके किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। लेकिन इस शो में मुख्य किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने पूरे 14 साल बाद इस शो को छोड़ दिया है। उनके इस शो को छोड़ने के बाद फैंस को गहरा झटका लगा है।
हालांकि, अब शैलेश की जगह पर सचिन श्रॉफ उनके रोल में नजर आएंगे। लेकिन फैंस को आज भी उनकी कमी का एहसास होता है। इस शो को छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा ने अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। हालांकि अब उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। तो चलिए जानते हैं आखिर किस वजह से शैलेश लोढ़ा ने इस शो को छोड़ा।
इस वजह से हुए शो से अलग
हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की। हालांकि, शो छोड़ने की असल वजह उन्होंने शेर के जरिए बताने की कोशिश की। जब इंटरव्यू के दौरान बातचीत में उनसे शो से जुड़ा हुआ सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वह 14 साल से इस शो से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह या तो इमोशनल पागल थे या सेंटीमेंटल फूल थे कि वह इस शो से जुड़े।
जब उनसे शो छोड़ने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा “कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।” उन्होंने आगे कहा कि “ऐसा नहीं है कि मैं इस शो को छोड़ने की वजह नहीं बताऊंगा, लेकिन सही समय पर इस बारे में बताने वाला हूं।” आपको बता दें कि इसी बीच टीवी के गलियारों में इस बात की अफवाहें उड़ी थी कि वह मैनेजमेंट टीम से खुश नहीं हैं। इसके अलावा इस बात की भी खबर उड़ी हुई है कि उन्हें एक और शो मिल गया है। हालांकि, एक्टर ने इस बात को अफवाह ही बताया है।
गौरतलब है कि इन दिनों तारक मेहता का किरदार सचिन श्रॉफ निभाते हुए नजर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह इस किरदार को अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिस तरह पानी में शक्कर स्वादानुसार घुल जाता है, वैसे ही मैं इस किरदार के साथ पूरा न्याय करने की कोशिश करूंगा। आखिर दर्शक शैलेश लोढ़ा की जगह क्या सचिन श्रॉफ को पसंद करते हैं या नहीं? अब यह देखना दिलचस्प रहेगा।