टीवी इंडस्ट्री से आई एक और बुरी खबर… नहीं रहे एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, हार्ट अटैक से हुआ निधन
भारतीय टेलीविजन के लिए यह साल सबसे ज्यादा मुश्किल भरा रहा है। बीते महीनों में कई सारे यंग सितारों को अचानक ही खो दिया है। कुछ दिनों पहले ही “भाभी जी घर पर हैं” धारावाहिक के “मलखान” यानी दीपेश भान इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे। वहीं हाल ही में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सामने आई थी। अभी राजू श्रीवास्तव की मृत्यु से उभर नहीं पा रहे थे कि एक और बुरी खबर सामने आ गई है। आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री के एक और यंग एक्टर का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है।
बता दें कि टीवी के जाने-माने अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए हैं। 46 साल की उम्र में सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह जिम में वर्कआउट करने के दौरान सिद्धांत का निधन हुआ है। वर्कआउट के दौरान सिद्धांत को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने सिद्धांत को बचाने की कोशिश की परंतु सफल नहीं रहे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जय भानुशाली ने किया कंफर्म
आपको बता दें कि जय भानुशाली ने सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन की जानकारी एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। अभिनेता ने अपने दोस्त को याद करते हुए एक बेहद भावुक नोट लिखा है। जय भानुशाली ने कैप्शन में यह लिखा है ‘भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए।” जय भानुशाली ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सिद्धांत की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे एक कॉमन दोस्त से यह खबर मिली। जिम में वर्कआउट करते हुए उनकी जान चली गई। आपको बता दें कि इस सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपने पीछे पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को अकेला छोड़ गए हैं।
कौन थे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी?
आपको बता दें कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था और लंबे समय तक वह थिएटर से जुड़े थे। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। इन्हें आनंद सूर्यवंशी के नाम से भी जाना जाता था। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को साल 2001 में “कुसुम” धारावाहिक से टेलीविजन पर काम करने का मौका मिला था। इस शो के बाद वह कसौटी जिंदगी की, वारिस, सात फेरे, सूफियाना प्यार मेरा, विरुध जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आए।
सिद्धांत ने अपने बेहतरीन अभिनय से घर-घर में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई। “कसौटी जिंदगी की”, “कृष्णा अर्जुन”, “क्या दिल में है” के बाद से तो सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने करियर में उड़ान भरी थी। टीवी शो “क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी” और “ज़िद्दी दिल” सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का आखिरी प्रोजेक्ट था।
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पर्सनल लाइफ
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा का विषय बने रहते थे। उन्होंने पहली शादी साल 2001 में इरा से की थी। फिर इसके बाद साल 2015 में इनका तलाक हो गया था। इसके 2 साल बाद सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने 23 नवंबर 2017 को सुपरमॉडल अलीसिया राउत से शादी रचाई थी। पहली शादी से इनके पास एक बेटी थी। दूसरी शादी के बाद इन्हें एक बेटा हुआ।