टीवी के इन फेमस सितारों के पेरेंट्स भी नहीं है किसी से कम, कोई है अपनी ही रियासत का किंग तो कोई है IAS अफसर
टीवी पर काम करने वाले सितारे रातों-रात सुपरस्टार बन जाते हैं और लाखों दर्शक उनके अभिनय के दीवाने हो जाते हैं. हालांकि टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे भी हैं जिनके माता-पिता भी अपनी पहचान बनाए हुए हैं जी हां टीवी इंडस्ट्री के कुछ सितारों के माता पिता अपनी फील्ड में दमदार सफलता हासिल किए हुए हैं. माता-पिता की सफलता के आगे तो इन टीवी स्टार की चमक भी कम पड़ जाती है. गौरतलब है कि इन टीवी स्टार्स को भी अपने माता-पिता पर काफी ज्यादा गर्व है. आज अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स के माता-पिता के बारे में बताने जा रही है जो अपने अपने फील्ड में अलग पहचान बनाए हुए तो चलिए जानते.
रूपाली गांगुली
टीवी सीरियल अनुपमा वर्मा की दमदार भूमिका निभाने वाली रूपाली गांगुली इन दिनों दर्शकों के दिलों की धड़कन बनी हुई है. लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली भी इंडस्ट्री से जुड़े हुए है. उन्होंने ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ जैसी मूवी बनाई है. इतना ही दही रूपाली गांगुली के पिता दो बार नेशनल अवार्ड भी हासिल कर चुके है. और सफलता हासिल किए हुए हैं.
नकुल मेहता
जानकारी के लिए बता दें टीवी एक्टर नकुल मेहता पृथ्वीराज चौहान के वंशज है और इनके पिता साल 1971 में हुई भारत पाकिस्तान की लड़ाई का हिस्सा रह चुके है. हालांकि इसके अलावा नकुल के पिता एक लेखक भी है. गौरतलब है कि नकुल के पिता ने अपनी नोबेल में राजपुराना शान का बखान किया है.
मोहिनी कुमारी सिंह
जानकारी के लिए बता दें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में नायरा की मदद कीर्ति का किरदार निभाने वाली मोहिनी कुमारी सिंह रीवा के राजघराने से ताल्लुक रखती है. जानकारी के लिए बता दें मोहिनी के पिता महाराज पुष्पराज सिंह रीवा के महाराज है. इतना ही नहीं इस अभिनेत्री के पिता फिलहाल एक नेता के रूप में भी काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि अभिनेत्री के पिता को टाइगर रिजर्व करनेके लिए पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.
अपूर्व अग्निहोत्री
अपूर्व अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा जगत के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री का भी एक बहुत बड़ा नाम है लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि अपूर्व के पिता भी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है. तो चलिए आपको बता दें कि अपूर्व अग्निहोत्री के पिता ज्ञानदेव अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा जगत के एक स्क्रीन राइटर है. बता दें कि ज्ञानदेव अग्निहोत्री ने तेरी कसम और नटवरलाल जैसी मूवीस के लिए स्क्रीनप्ले लिखा है.
मदालसा शर्मा
टीवी सीरियल अनुपमा की मदालसा शर्मा की मां भी हिंदी सिनेमा जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी है. इतना ही रहे मदालसा शर्मा के पिता एक फिल्म प्रोड्यूसर है. इसके अलावा अभिनेत्री के पिता स्टंट डिपार्टमेंट में भी काम करते हैं.
राम कपूर
राम कपूर को तो सब लोग जानते ही हैं राम कपूर टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता है लेकिन आप सब लोगों को बता दे कि राम कपूर के पिता भी एक जाने-माने बिजनेसमैन हुआ करते थे. राम कपूर के पिता का नाम अनिल कपूर था और अनिल कपूर मून द टेस्ट ऑफ इंडिया का प्रमोशन करने वाली कंपनी के सीईओ थे.