टीवी एक्ट्रेसज भी कम मशहूर नहीं होती. और न ही किसी से कम होती है. दरअसल आज हम आपको मिलवा रहे छोटे परदे की उन टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसज जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लोकप्रियता के मामले में बी-टाउन की हीरोइन्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं. आइये जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में.
1. दिव्यांका त्रिपाठी
छोटे पर्दे की सबसे सक्सेसफुल और डिसेंट एक्ट्रेसेस दिव्यांका त्रिपाठी भले ही किसी कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाडी में नज़र नहीं आई , लेकिन आज इनकी गिनती छोटे परदे की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. शो ‘ये है मोहब्बतें’ और बनूं मैं तेरी दुल्हन जैसे सुपरहिट डेली शोज से घर-घर में मशहूर हुई दिव्यांका त्रिपाठी केवल इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी उनकी जबर्दस्त फैन-फॉलोइंग हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली दिव्यांका की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है.
2. हिना खान
एक्ट्रेस हिना खान आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. स्टार प्लस के सुपरहिट शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल निभाकर दर्शकों का दिल चुरा लिया था. जब हिना खान इस शो से जुडी थी, तब तक यह शो टीआरपी में टॉप में था. इस शो से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. इसके बाद हिना रियलिटी शो बिग बॉस में भी नज़र आईं, जहां दर्शकों को उनकी पर्सनलिटी का रियल रूप दिखा.
3. मौनी रॉय
टीवी का कम्पलीट पैकेज है मौनी रॉय. बात चाहे खूबसूरती की हो या एक्टिंग की, स्टाइल, फैशन की हो या फिटनेस की या फिर कमाई की- किसी भी बात में मौनी रॉय बॉलीवुड की हीरोइनों से कम नहीं है. देवों के देव- महादेव से मौनी रॉय फैंस की नज़र में आ गई, लेकिन शोहरत की ऊंचाई तक पहुंचाया उन्हें सीरियल नागिन 3 ने. शानदार एक्ट्रेस के अलावा मौनी एक टैलेंटेड डांसर भी हैं और होस्ट भी. आज मौनी रॉय बी- टाउन की हीरोइन से कम नहीं है.
4. करिश्मा तन्ना
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना छोटे परदे का जाना पहचाना नाम है. उन्हें शोहरत क्योंकि सास भी कभी बहू, नागार्जुन- एक योद्धा, रियलिटी शो बिग बॉस (2014) और झलक दिखला जा (2016) से मिली है. छोटे परदे का उनका यह सफर इतना कामयाब रहा कि डायरेक्टर राज कुमार हिरानी द्वारा संजय दत्त पर बनी बायोपिक “संजू” में रणबीर कपूर के साथ नज़र आईं थी.
5. निया शर्मा
दरअसल सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आकर निया शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि वे उनकी फैन-फॉलोइंग बॉलीवुड हॉटीज- कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की तुलना में बहुत ज्यादा है. टीवी शो ” जमाई राजा” से निया घर-घर में मशहूर हो गई और जल्द ही स्माल स्क्रीन का जाना-माना नाम बन गई है.
6. जेनिफर विंगेट
जेनिफर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया से की थी. कुछ समय ब्रेक लेने के बाद जेनिफर 14 साल की उम्र में फिल्म कुछ ना कहो में नज़र आईं. जेनिफर काफी सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुडी हुई हैं. टीवी शो ‘सरस्वतीचंद्र’ में लीड रोल निभाने वाली जेनिफर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. जेनफेर को असली पहचान पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘बेहद’से मिली. जेनिफर बाॅलीवुड की एक्ट्रेसज से कम पॉप्युलर नहीं हैं.
7. दृष्टि धामी
बता दें ‘दिल मिल गए’, ‘गीत-हुई सबसे पराई’, ‘मधुबाला- एक इश्क एक जूनून’ और ‘एक था राजा एक थी रानी’ जैसे सुपरहिट शो में एक्ट्रेस को उनकी भूमिकाओं के लिए पहचाना जाता है. दृष्टि धामी बी-टाउन की एक्ट्रेसेस जितनी फेमस है.
8. सनाया ईरानी
सनाया ईरानी ने मिले जब हम तुम, इस प्यार को क्या नाम दूं?, छनछन और रंगरसिया जैसे शो में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. टीवी की यह सफल अभिनेत्री नच बलिए में अपने हस्बैंड मोहित सहगल के साथ दिखाई दीं. टीवी की इस सफलता ने सनाया को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कहीं अधिक फेमस कर दिया है.