टीवी के इन फेमस कपल्स के बच्चों के नाम है बेहद अटपटे, जानिए किसके नाम का क्या है अर्थ?
हमारे पसंदीदा टेलीविजन सितारों का जीवन हमें हमेशा से प्रभावित करता रहा है. वहीं हम इन सितारों के बारे में न केवल रील लाइफ में बल्कि उनके वास्तविक जीवन के बारे में भी जानने के उत्सुक रहते है. हालाँकि कई टीवी शो से हम काफी लंबे समय से जुड़े है लेकिन इन टीवी शो के सितारों के जीवन के बारे में काफी कुछ हैं जो हम सभी के लिए एक राज ही है. परंतु आज, इस पोस्ट के माध्यम से, हम अपने कुछ पसंदीदा टीवी सितारों के प्यारे बच्चों और उनके यूनीक नामों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिनके नाम भी अनोखे है और उन नामों के अर्थ भी अनोखे है. चलिए आपको बताते हैं.
रोशनी चोपड़ा- सिद्धार्थ आनंद कुमार
आपको बता दें कि रोशनी चोपड़ा ने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद कुमार से शादी रचाई थी. इस जोड़ी को जयवीर और रेयान नाम के दो बेटे हुए, जहाँ जयवीर नाम का अर्थ “विजयी” और रेयान का अर्थ “प्रसिद्धि” होता है. ये नाम बेहद खास और अनोखे हैं जिनका अर्थ भी बेहद सुंदर है.
अर्जुन बिजलानी- नेहा स्वामी
वहीं लोकप्रिय टीवी शो नागिन में मुख्य भूमिका निभाने के बाद अर्जुन एक राष्ट्रीय क्रश के रूप में सामने आए. इस अभिनेता ने नेहा से शादी रचा ली और अयान नाम के एक बेटे के पिता बन गए हैं. अयान नाम का अर्थ होता है “भगवान का उपहार”. इस नाम का अर्थ बेहद ही प्यारा है, दरअसल बच्चे भगवान का ही दिया हुआ प्यारा उपहार होते है.
हितेन तेजवानी- गौरी प्रधान
गौरतलब है कि भारतीय टेलीविजन की अन्य लोकप्रिय जोड़ी, हितेन और गौरी की है, आपको बता दें कि ये दोनों नेवान और कात्या नाम के जुड़वां बच्चों के माता-पिता हैं, जो कि “पवित्र और शुद्ध” अर्थ के पर्यायवाची शब्द होते हैं. इनका नाम बेहद अनोखा है और इसका मतलब भी बेहद अच्छा है.
करणवीर बोहरा- तीजे सिद्धू
वहीं फेमस टीवी सीरियल शरत के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा सही मायने में 90 के दशक में लड़कियों को अपना दीवाना बनाने के लिए भी जाने जाते है. ना केवल “जिया” बल्कि हर दूसरी लड़की “ध्रुव” के पीछे पड़ जाती थी. हालाँकि अभिनेता ने लाखों लोगों का दिल तोड़ कर तीजे सिद्धू से शादी रचा ली थी. अभिनेता की फैन रही लड़कियाँ भी इस बात से काफी हैरान हो गई थी. अब अभिनेता जुड़वां लड़कियों का पिता भी बन गए है एक बेला है जिसका अर्थ होता है “सुंदर” और एक वियना है जिसका अर्थ होता है “वन धारा”.