बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों की जोड़ियां बनती और बिगड़ती ही रहती हैं आए दिन किसी न किसी सितारे के शादी में बंधने की खबरें वायरल होती देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ सितारे ऐसे भी है जो अपनी लंबी शादी के बावजूद भी अपने रिश्ते में नाकामयाब साबित हुए और आखिरकार उन्हें तलाक का सहारा लेना पड़ा. छोटे पर्दे के भी ऐसे कई फेमस चेहरे हैं जो इस लिस्ट में शामिल है. इन सितारों ने अपने लाइफ पार्टनर से बेहद प्यार किया और शादी तक भी पहुंचाया लेकिन इसके बावजूद भी कोई ना कोई कमी उनके प्यार में रही गई जिससे उन्हें आखिरकार तलाक लेना पड़ा. खास बात यह भी है कि तलाक लेने के बाद टीवी की इन अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर पब्लिकली अपने दर्द को भी बयान किया है. तो चलिए आपको बताते हैं इन्ही सितारों में से कुछ जोड़ियों के नाम जिनकी हंसती खेलती जिंदगी ने आखिरकार एक अलग ही रुख मोड़ लिया.
करण मेहरा और निशा रावल
करण मेहरा का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है उन्होंने ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में काम करके खूब पापुलैरिटी हासिल की हुई है. साल 2012 में उन्होंने निशा रावल से शादी रचाई थी. लेकिन पिछले ही वर्ष यानी 2021 में निशा रावल ने कर्ण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा दिए थे और अलग होने का ऐलान किया था. हालांकि अभी तक इस कपल का ऑफिशियल ही तलाक नहीं हुआ है.
मंदना करीमी और गौरव गुप्ता
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री मंदना करीमी ने गौरव गुप्ता के साथ साल 2017 में शादी रचाई थी परंतु कुछ ही समय बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का भी फैसला ले लिया था. इतना ही नहीं बल्कि मंदना का गौरव पर यह भी आरोप था कि वह उनके साथ मारपीट करते हैं और दोस्तों से मिलने नहीं देते और ना ही उन्हें करियर में आगे बढ़ने दे रहे हैं.
रश्मि देसाई और नंदीश संधू
रश्मि देसाई की शादी साल 2012 में उन्हीं के को एक्टर नंदीश संधू से हुई थी. दोनों की मुलाकात ‘उतरन’ शो के सेट पर हुई थी और यही पर दोनों को प्यार भी हो गया था लेकिन बाद में रश्मि ने नंदीश पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगा दिया था वह साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
डिंपी और राहुल
डिंपी और राहुल महाजन की शादी काफी चर्चित शादियों में से एक रही है क्योंकि दोनों ने स्वंयवर के दौरान एक दूसरे को पसंद किया था. लेकिन साल 2010 में हुई इस शादी को जाने किसकी नजर लगी जो साल 2015 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. तलाक के बाद डिंपी ने राहुल पर कई प्रकार के मारपीट और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए थे.