जाने ऑनस्क्रीन विलेन का किरदार निभाने वाली इन 9 एक्ट्रेस के रियल लाइफ हस्बैंड के बारे में, जो रहते है लाइमलाइट से कोसो दूर

आज की हमारी यह पोस्ट कुछ ऐसी मशहूर एक्ट्रेसेज पर है जिन्हें सीरिअल्स में नेगेटिव रोल्स प्ले करते देखा गया था पर अपनी असल ज़िदगी में ये काफी सेंसिटिव और लविंग केयरिंग नेचर वाली है| और अपनी असल जिंदगी में आज ये शादी कर हैप्पी मैरीड लाइफ एन्जॉय कर रही है…

सुधा चंद्रन

‘कहीं किसी रोज’ और ‘नागिन’ जैसे बड़ी और नामी धारावाहिकों में नेगेटिव रोल्स प्ले नक्र चुकी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन इस लिस्ट में पहले नम्बर पर हैं| बात करें अगर सुधा चंद्रन की असल जिंदगी की तो हम आपको बता दें के इन्होने अपने बॉयफ्रेंड रवि दांग संग शादी रचाई है और आज ये एक खुशहाल शादिश्दुआ जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं|

मेघना मलिक

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘ना आना इस देश मेरी लाडो’ में ‘अम्मा जी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मेघना मलिक की उम्र आज 49 साल हो चुकी है| बता दें के एक्ट्रेस नें रिजु बजाज संग साल 2000 में शादी रचाई थी पर कुछ वक्त बाद इनके रिश्ते में दरार आ गयी| और अब एक्टिंग से दूर ये अपनी पर्सनल लाइफ में मशरूफ हो चुकी है|

सुरेखा सीकरी

टीवी के कुछ सबसे पॉपुलर सीरिअल्स की सूची में शामिल ‘बालिका बधू’ में सुरेख सीकरी नें कल्याणी देवी का रोल प्ले किया था| बता दें के इस किरदार को निभाकर इन्हें गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी| असल जिंदगी की कहें तो लंबे समय की डेटिंग के बात हेमंत रेगे संग इन्होने साल 1984 में शादी की थी जो के साल 2009 में इस दुनिया को अलविदा कह गये|

अनीता राज

फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने के बाद टीवी इंडस्ट्री में आई एक्ट्रेस अनीता राज सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ में नेगेटिव रोल में देखि गयी थी| हालाँकि असल जिंदगी इमं अनीता काफी अलग और लविंग नेचर वाली है| इन्होने साल 1986 में फिल्म डायरेक्टर सुनील हिंगोरानी संग शादी की थी|

कृतिका देसाई

‘राम मिलाए जोड़ी’ और ‘पांड्या स्टोर’ सहित कुछ अन्य सीरिअल्स में एक्ट्रेस कृतिका देसाई नें नेगेटिव रोल्स प्ले किये हैं| पर अगर बात कृतिका की पर्सनल लाइफ की हो तो अभिनेता अमजद खान के भाई इमतियाज अली संग इन्होने शादी की थी जो के एक अभिनेता ही थे| पर अब वो इस दुनिया को अलविदा कह गये हैं|

मंदिरा बेदी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे बेहद पॉपुलर शो में विलेन का किरदार प्ले करने वाली एक्ट्रेस मंदिरा बेदी असल जिंदगी में बिल्कुल उलटे स्वभाव वाली हैं| मंदिरा की बात करें तो असल जिंदगी में इन्होने डायरेक्टर राज कौशल संग शादी रचाई है और आज ये एक हैप्पी मैरीड लाइफ एन्जॉय कर रही है|

श्वेता केशवानी

सीरियल में काफी उलझी हुई और हमेशा दूरों को परेशान करती नजर आने वाली एक्ट्रेस श्वेता केशवानी असल में काफी अच्छे स्वभाव वाली है जिन्होंने जिंदगी में दो शादियां की हैं। इनमे इनकी पहली शादी एलेक्स ओ नेल संग हुई थी और दूसरी केन एन्डिनो संग हुई है|

शिखा सिंह

टीवी की मशहूर विलेन्स में शिखा सिंह का नाम काफी ऊपर है जिन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ में आलिया के किरदार को अदा किया था| हालाँकि शिखा की असल जिंदगी की कहें तो इन्होने पायलट करण शाह संग साल 2016 में शादी रचाई थी और असल जिंदगी में ये भी काफी सेंसेटिव और इमोशनल हैं|

अनिता हस्सनंदनी

स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का निगेटिव रोल प्ले करते हुए इन्होने काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं| वहीँ असल जिंदगी की कहें तो इन्होने अभिनेता रोहित रेड्डी संग साल 2013 में शादी रचाई थी जिनके साथ आज एक हैपी और लग्जरीय्स लाइफ जी रही है|