शो होस्ट करने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं ये सितारे, एक एपिसोड के मिलते हैं करोड़ों रुपए
टी.वी पर कई सारे रियलिटी शोज आते हैं, जो कि काफी फेमस हैं। इन शो के फेमस होने की मुख्य वजह इनके होस्ट हैं। ये फेमस होस्ट शो की होस्टिंग के लिए मोटी फीस लेते हैं और इनकी फीस जानकर आप हैरान रहे जाएंगे। तो आइए जानते हैं, टी.वी जगत के जाने माने होस्ट एक शो के लिए कितनी रकम वसूलते हैं।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
भारती सिंह और हर्ष लिबांचिया की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है और इन दोनों ने एक साथ कई सारे शो की होस्टिंग की है। भारती सिंह जहां एक एपिसोड के लिए 6 से 7 लाख रुपये वसूलती हैं। वहीं इनके पति द्वारा एक एपिसोड के लिए 3-4 लाख रुपये चार्ज किए जाते हैं। यानी एक शो की होस्टिंग करके ये करोड़ रूपए काम लेते हैं।
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण ने कई सारे सिंगिंग शो को होस्ट किया है। हाल ही में उन्होंने इंडियन आइडल की होस्टिंग की थी। इस शो की होस्टिंग के लिए आदित्य ने लाखों रुपये की फीस ली थी। एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन आइडल 12 के एक एपिसोड के लिए आदित्य 2 से 2.5 लाख रुपये लेते थे।
आपको बता दें कि आदित्य नारायण ने अपने होस्टिंग करियर की शुरूआत साल 2009 में की थी और सबसे पहले उन्होंने ‘सा रे गा मा पा चैलेंज’ शो को होस्ट किया था। आदित्य नारायण पिछले 15 सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम कर रखा है।
मनीष पॉल
मनीष पॉल भी टीवी दुनिया के जाने माने होस्ट हैं और ये कई सारे शोज का हिस्सा रहे हैं। मनीष ने अपने होस्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 से थी और ये कई तरह के रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष पॉल एक शो को होस्ट करने के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं। इनकी फीस 1.5 करोड़ रुपये के आसपास की है।
सलमान खान
सलमान खान बिग बॉस की होस्टिंग कई सालों से करते हुए आ रहे हैं और ये टी.वी जगत के सबसे महंगे होस्ट हैं। ये हर सीजन के बाद अपनी फीस बढ़ा देते हैं। एक सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान को करोड़ों की रकम दी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 14’ के लिए सलमान खान ने 20 करोड़ प्रति एपिसोड चार्ज किए थे। सलमान खान को ‘बिग बॉस 14’ के पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये दिए गए थे। वहीं ‘बिग बॉस 15’ के लिए सलमान खान 15 फीसदी ज्यादा रकम वसूलने वाले हैं।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की होस्टिंग करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने जब ये शो होस्ट करना शुरू किया था तो उनकी फीस 25 लाख प्रति एपिसोड थी। लेकिन अब इनकी फीस करोड़ों में हो गई है। अब अमिताभ बच्चन प्रति एपिसोड के लिए 3 से 5 करोड़ चार्ज करते हैं।
रोहित शेट्टी
खतरों के खिलाड़ी शो को रोहित शेट्टी कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। ये शो के प्रति एपिसोड की होस्टिंग के लिए 49 लाख रुपए लेते हैं। रोहित इस शो के लगातार 6 सीजन होस्ट कर चुके हैं। इस समय ये खतरों के खिलाड़ी का 11 वां सीजन होस्ट कर रहे हैं।