टीवी की संध्या बींदणी को बचपन में स्कूल से अपने बैग के बिना भेज दिया था घर, पिता की कंगाली पर भी नहीं छोड़ी पढ़ाई
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह आज भी अपने फैंस की जान बनी हुई हैं। टीवी शो दीया और बाती से फेम कमाने वाली एक्ट्रेस दीपिका की फैन फॉलोइंग में जरा भी कमी नहीं आई हैं। संध्या राठी के नाम से दीपिका ने इस शो में खूब शोहरत कमाई दर्शकों दीपिका का अंदाज काफी पसंद आने लगा।
यहीं वजह है कि वे शो के बंद होने के इतने सालों के बाद भी उनके दिवाने हैं। आज बड़े ऐशोआराम की जिंदगी जी रही ये एक्ट्रेस एक समय पर आर्थिक तंगी का सामना भी कर चुकी हैं। इस बारे में खुद दीपिका ने ही एक इंटरव्यू में बताया था। दीपिका ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वे दिल्ली की एक जॉइंट फैमिली में पली बढ़ी हैं।
आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन
जहां उन्हें कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था। टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि उनके चार भाई बहन हैं। जिनमें वे सबसे बड़ी हैं। ऐसे में एक बार उनके भाई-बहनों को स्कूल से अपने बैग के बिना घर वापस भेज दिया गया था, क्योंकि उनकी बस फीस समय पर भुगतान नहीं की गई थी।
सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
दीपिका ने बताया कि उन्होंने 8वीं तक दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल में पढ़ाई करती थी। लेकिन जब उनके पास स्कूल बस की फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं थे तो उन्हें आगे की पढ़ाई सरकारी स्कूल से करनी पड़ी थी। दीपिका ने बताया कि एयरफोर्स स्कूल में मेरे प्रिंसिपल ने मुझे कहा था कि अगर आपके बस की नहीं है तो इतने बड़े स्कूल में क्यों आते हो।
तभी से मुझे लगने लगा कि मैं कुछ इतना बड़ा करना चाहती हूं कि इस स्कूल बाद में पछतावा हो। दीपिका ने इस बात को भी कबूल किया कि उनके पिता के सर पर बहुत सारा कर्जा था। वे दिवालिया हो गए थे। हालांकि घर में कभी हमे ये समझ नहीं आया कि हम आर्थिक रुप से कमजोर हैं लेकिन जब स्कूल में फीस नहीं पहुंचने पर हमें घर भेज दिया गया। तब हमे समझ आया कि हमारा समय बदल गया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका हाल ही में टीटू अंबानी के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। इस सोशल ड्रामा फिल्म के निर्देशक और राइटर दीपिका के पति रोहित राज गोयल हैं।