चलती बस में पैदा हुईं दो बच्चियां, सरकार ने इन्हें दिया ऐसा बर्थडे गिफ्ट जिसे जीवनभर रखेंगी याद
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसको अपनी किस्मत का भरपूर साथ मिले। ऐसा कहा जाता है कि अगर व्यक्ति को अपने भाग्य का साथ मिलता है, तो उसको अपने जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। व्यक्ति जिस चीज की चाहत रखता है, वह चीज उसको कम मेहनत में ही हासिल हो जाती है परंतु सभी लोगों के ऊपर उसकी किस्मत मेहरबान नहीं होती है।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पैदाइशी खुश किस्मत होते हैं। जी हां, कुछ लोग तो जन्म से ही किस्मत के बहुत धनी होते हैं और यह अच्छी किस्मत लेकर पैदा होते हैं। इसी बीच कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है। जी हां, हाल ही में पैदा हुईं दो बच्चियों ने यह सच साबित कर दिया है कि कुछ लोग पैदाइशी खुश किस्मत होते हैं।
दरअसल, यह बच्चियां चलती बस में पैदा हुई हैं। अब आप इस बात को जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर यह बच्चियां बस में पैदा हुई हैं, तो इन दोनों बच्चियों की किस्मत अच्छी कैसे हुई? तो आपको बता दें कि इन दोनों बच्चियों को पैदा होने के बाद इन्हें ऐसा जन्मदिन का उपहार मिला है, जिसको यह जिंदगी भर याद रखने वाली हैं।
दरअसल, हम आपको जिस खबर के बारे में बता रहे हैं यह तेलंगाना से सामने आया है। यहाँ चलती बस में दो बच्चियों का जन्म हुआ और इन दोनों बच्चियों के लिए सरकार ने जिंदगी भर यात्रा मुफ्त कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दोनों बच्चियां तेलंगाना राज्य में अलग-अलग घटनाक्रमों में चलती बसों पर पैदा हुईं।
यह बसें तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) द्वारा संचालित की जाती हैं। जब दोनों बच्चियां चलती बस में पैदा हुईं तो तेलंगाना सरकार ने इन दोनों लड़कियों को “बर्थडे गिफ्ट” के रूप में आजीवन यात्रा करने के लिए मुफ्त पास दे दिया।
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनार का ऐसा बताना है कि लड़कियों को दिए गए पास अंतरराज्यीय बसों और एयरपोर्ट स्पेशल सहित सभी प्रकार की सेवाओं के लिए मान्य होंगे। बता दें कि 30 नवंबर को महबूबनगर जिले के पेद्दाकोथापल्ली गांव के पास चलती बस में एक बच्ची का जन्म हुआ था। वहीं 7 दिसंबर को सिद्दीपेट के जिले के पास दूसरी बच्ची पैदा हुई थी।
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) चेयरमैन के द्वारा ट्विटर पर इसको लेकर एक पोस्ट भी साझा किया गया है। उन्होंने बताया है कि दो अलग-अलग घटनाक्रम में महिलाएं बस में यात्रा कर रही थीं। इस दौरान उनको अचानक से लेबर पेन हुआ और उन्होंने बस में ही बच्चियों को जन्म दे दिया। इस दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर तथा यात्रियों ने उनकी डिलीवरी करवाई।
TSRTC के वाईस चेयरमैन वीसी सज्ज्नार के द्वारा यह बताया गया कि बस में डिलीवरी के पश्चात चालक दल के सदस्यों ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई और उन्होंने मां और नवजात शिशुओं को आगे की देखभाल तथा उपचार हेतु अस्पताल में एडमिट करवाया। इसके बाद सरकार ने इन बच्चियों को जीवनभर के लिए बस का फ्री पास दे दिया।