आजकल जमाना सोशल मीडिया का है और इस डिजिटल युग में अक्सर ही हमे इन्टरनेट के माध्यम से तमाम ऐसी खबरे मिलती रहती है जो की हमारे लिए लाभकारी होती है और वही कभी कभी कुछ ऐसी चीजे भी हमारे हमारे सामने आती है जिसे देखकर हम काफी हैरान होते है और इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरे वायरल हो रही है जिसमे कुछ चीजे इस तरह से छिपी होती है जिसे हम पहली नजर में या फिर ध्यान से देखने पर भी खोज नहीं पाते और इन दिनों ऐसी तस्वीरों का खूब ट्रेंड चला है |
इस तरह की तस्वीरों से आपके नेत्र शक्ति की परख हो जाती है की आप किसी चीज को कितनी बारीकी से देख सकते है और कितने कम समय में उसे खोज पाते है या फिर यूँ कहे की आपके आँखों की एक्सरसाइज हो जाती है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी ही दिलचस्प तस्वीर लेकर आये है जो किसी पजल से कम नहीं है और इस पजल को हल करना बेहद ही मुश्किल है और अगर आपको लगता है की आप ये पजल हल कर सकते है तो आप इस तस्वीर को एक बार गौर से जरुर देखें |
आपको बता दे हम जो तस्वीर आज आपके सामने लेकर आये है वो दरअसल स्कॉटलैंड के एक पार्क की तस्वीर है और इस तस्वीर में चरों तरफ घने जंगल नजर आ रहे है और सामने एक नाला नजर आ रहा है और इसी तस्वीर में नजर आ रहे है इस घने जंगले में दो बाघ घात लगाये बैठे हुए है और जब आप इस तस्वीर को पहली नजर में देखकर बाघों को ढूंढ पाना हर किसी के लिए बेहद ही मुश्किल भरा काम है और इस तस्वीर को जरा गौर से देखे और बताये की क्या आपको इस तस्वीर में कही भी दो बाघ बैठे हुए नजर आरहे है और अगर नहीं नजर आ रहे है तो इस तस्वीर पर अपनी नजरएक बार फिर से दौडाएं और तस्वीर में छिपे बाघों को खोजने की कोशिश करें |
अगर अपोक अब तक तस्वीर में बाघ नजर नहीं आये है तो हम आपको इसके एक लिए हिंट दे रहे है जिसके हेल्प से आपको ये बाघ नजर आ सकते है |आपको बता दे इस तस्वीर में एक बाघ नाले के एक तरफ बैठा हुआ है और दूसरा नाले के दूसरी तरफ और आप आप एक बार फिर से इस तस्वीर पर अपनी नजर दौडाएं और गौर से देखें की क्या आपको वो दो बाघ नजर आ रहे है जो इस तस्वीर में छिपे हुए है |दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको वो दो बाघ नजर आ गये होंगे पर अगर अब तक आपको वो दो बाघ नजर नहीं आये तो हम आपको इंडीकेट करके दिखाते है की दो बाघ कहाँ कहाँ बैठे है |
दोसोतों इस तस्वीर में हमने दो पीले कलर के सर्किल बनाये है और इसी सर्किल में बाघ नजर आ रहे है जिसमे से एक बाघ पेड़ के नीचे छाया में बैठा हुआ नजर आ रहा है तो वहीँ दूसरा नाले के किनारे बने हुए चबूतरे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है तो ये था इस पजल का सलूशन |तो दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको हमारा ये हिडन पजल पसंद आया होगा और अगर आपको ये हिडन पजल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |