Site icon NamanBharat

जंग के बीच यूक्रेन के किसान का गजब कारनामा! रूसी सेना का टैंक ट्रैक्टर में बांधकर चुरा ले गया, देखें Video

इस समय के दौरान यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। रूसी हमले के चलते यूक्रेन में हालात काफी खराब हो गए हैं। रूस एक शक्तिशाली देश है लेकिन यूक्रेन अकेला ही रूस का डटकर मुकाबला कर रहा है। लगातार रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस जंग में अब तक हजारों लोगों की जिंदगियां जा चुकी हैं।

वहीं रूसी सेना के हर हमले का यूक्रेन के सैनिक मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं जिस वजह से उनके बहुत से टैंक, वाहन, जहाजों को नुकसान पहुंचा है। रूस के सैनिक यूक्रेन के कई शहरों में लगातार हमले किए जा रहे हैं। करीब एक लाख रूसी सैनिक अपने हथियारों के साथ यूक्रेन की सीमा में दाखिल हुए हैं। इन दोनों देशों के बीच तनाव लगातार जारी है।

इसी बीच इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जब रूसी सैनिक गाड़ी का तेल खत्म हो जाने के बाद रास्ते में खड़े हैं। अब एक और वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में एक रूसी टैंक का तेल खत्म हो जाने पर यूक्रेन का एक किसान अपने ट्रैक्टर से उसको चुरा ले गया।

सामने आए वीडियो में एक किसान अपने ट्रैक्टर से टैंक खींच कर ले जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि यूक्रेन के आस्‍ट्र‍िया में राजदूत ओलेजेंडर स्‍चेर्बा ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन का एक किसान हमले के बीच रूस के एक टैंक को खींच कर ले जा रहा है।

जबकि वीडियो में देख सकते हैं कि उसके पीछे एक शख्स दौड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है और वह उस पर चढ़ने की कोशिश में जुटा हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा गया है कि “अगर सही है तो ऐसा पहला टैंक होगा जिसे किसी किसान ने चुराया है।”

जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया गया। वैसे ही यह देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। कई लोग यह कह रहे हैं कि अगर यह सही नहीं भी होगा तो भी यह हमें हंसने के लिए मजबूर कर रहा है। एक यूजर ने कहा “मैं इसलिए आशा करता हूं कि यह सही हो, इस सप्ताह भयावह हमले शुरू होने के बाद पहली बार में हंस रहा हूं।”

बता दें कि इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय में सोमवार को कहा कि बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत के लिए उसका एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इस बातचीत से युद्ध का कोई समाधान होगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि वह रूस के तत्काल संघर्षविराम की मांग करेगा।

तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन में अपने युद्ध से या वार्ता से रूस अंततः क्या चाहता है। गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया और दोनों देशों के बीच युद्ध लगातार जारी है, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं यूक्रेन के सैनिक भी रूसी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

 

 

Exit mobile version