Site icon NamanBharat

तारक मेहता का उल्टा चश्मा है हमेशा से सबका फेवरिट, क्या आप जानते हैं शो से जुड़े इन मजेदार फैक्ट्स को?

पिछले एक दशक से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो लगातार दर्शकों का दिल जीतता चला आ रहा है. शो के सभी किरदार अपने अलग छाप दर्शकों के दिलों में छोड़ चुके हैं फिर चाहे वो खुद तारक मेहता हो या फिर टप्पू की पलटन हो यां फिर दयाबेन हर किरदार अपने आप में बेहद खास मायने रखता है. यह शो एक ऐसा शो बन चुका है जो कि लगभग हर हफ्ते टीआरपी के टॉप पॉइंट पर स्थित रहता है लेकिन इस शो से जुड़े ऐसे कई तथ्य है, जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है. आज के इस खास पोस्ट में हम आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े ऐसे ही कुछ मजेदार सेक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़ कर आप भी एक बार हैरत में पड़ जाएंगे और यह सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. चलिए एक नजर डालते हैं इन मजेदार फैक्ट पर.

जेठालाल और चंपकलाल की उम्र का अंतर

जैसा कि हम सब जानते हैं कि शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभा रहे हैं जबकि उनके पिता चंपकलाल गड़ा का रोल अमित भट्ट निभाते चले आए हैं. आपको यह जानकर हैरत होगी कि शो में बाप बेटे का किरदार निभाने वाले असल जिंदगी में एक दूसरे से उम्र का काफी अंतर रखते हैं. इतना ही नहीं बल्कि दिलीप जोशी असल में चंपकलाल से बड़े हैं. अमित भट्ट का जन्म 1974 में हुआ था जबकि दिलीप का जन्म 1968 में हुआ था ऐसे में दोनों की उम्र में लगभग 6 सालों का अंतर है.

पोपटलाल की शादी

शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक सबके चहेते बन चुके हैं. जबसे शो शुरू हुआ है हर कोई इन्हें हमसफर मिलने की दुआ मांग रहा है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पोपटलाल असल जिंदगी में शादीशुदा है और 3 बच्चों के बाप भी हैं. उनकी पत्नी रेशमी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा मैं पढ़ने के दौरान उन्हें पहली बार मिली थी. दोनों की शादी साल 2003 में हुई थी और आज यह परफेक्ट कपल की तरह लाइफ बिता रहे हैं.

दया बहन और भाई सुंदर वीरा

तारक मेहता शो में बेशक अब दयाबेन शो का हिस्सा नहीं है. लेकिन एक समय में दया बहन और उनके भाई सुंदर वीरा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ऑनस्क्रीन जोड़ी असल में भी भाई-बहन ही है. जी हां दयाबेन उर्फ दिशा वकानी और सुंदर उर्फ मयूर वकानी असल जिंदगी के सिबलिंग्स हैं.

मास्टर भिड़े

शो मे मास्टरबडे का किरदार निभाने वाले 25 तालीस वर्षीय मंदार चंद वाकड़ असल जिंदगी में मैकेनिकल इंजीनियर हैं मैं 3 साल तक दुबई में बतौर इंजीनियर काम कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह तारक मेहता शो में मास्टर का किरदार निभा रहे हैं.

टप्पू और गोगी

भव्य गांधी ने शो में टप्पू का किरदार निभाया था लेकिन साल 2017 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. इसके अलावा उनके साथ समय शाह गोगी के रोल में नज़र आते रहे हैं. बता दें कि असल जिंदगी में भव्य और समय दोनों में मेरे भाई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार भव्य गांधी इस शो के प्रति एपिसोड का 10 हज़ार रुपया लेते थे.

Exit mobile version