Site icon NamanBharat

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने शेयर की माँ-बाप की Unseen फ़ोटोज़, लोगों ने कहा-‘क्या बात है…’

बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान भले ही फिल्मों से काफी दूर रहती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने फैन्स के लिए कुछ ना कुछ नया पोस्ट करती ही रहती हैं. वहीँ इस बार सोहा की एक पोस्ट ने फैन्स का दिल जीत कर उन्हें एक बार फिर से सुर्ख़ियों में ला कर खड़ा कर दिया. बता दें कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माँ शर्मीला टैगोर और पिता स्वर्गीय मंसूर अली खान पटौदी की एक अनदेखी तस्वीर को साझा किया है. इस फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

दरअसल, सोहा अली खान ने इस बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पेरेंट्स की तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर उनके रिसेप्शन की है. असल में यह पुराने जमाने की ब्लैक एंड वाइट फोटो है ज्सिमे एक तरफ सोहा की माँ शर्मीला टैगोर मुस्कुराती हुई दिख रही हैं, तो वहीँ मंसूर अली खान बीच में खड़े हैं. उन्हें देख कर ऐसे लग रहा है, जैसे वह कहीं खोए हुए हो. तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद सोहा ने कैप्शन में लिखा कि, ” उनकी शादी की रिसेप्शन का फोटो”.

पिता के लिए बोली थीं ये बातें

डीएनए को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी पुस्तक ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली’ किस व्यक्ति पर आधारित है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि यह बुक उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी पर आधारित है. सोहा ने आगे बताया कि, “मेरा पिता के साथ काफी अच्छा रिश्ता रहा है और मैं उनका बेहद सम्मान भी करती हूँ. हमने जिंदगी का लंबा समय एक-दूसरे के साथ बिताया है और हम एकदूसरे की कम्पनी को खूब एन्जॉय भी करते रहे हैं. वह मेरे स्कूल की डिबेट और होमवर्क करने में हमेशा मेरी मदद किया करते थे. वह दुनिया के सबसे कूल पिता थे और मैं बहुत खुशकिस्मत थी कि मुझे उनसे प्यार है जो खुद इतने सारे लोगों से प्यार करते थे.”

इस फोटो को किया था शेयर

एक बेटी के नाते, सोहा अपने पिता मंसूर अली खान के काफी करीबी रही हैं. वह अपने पति कुनाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ 30 नवंबर 2019 को पटौदी महल गई थी. वहां उन्होंने अपने पिता की कब्र के पास बेटी इनाया के साथ एक फोटो खींची थी. इस तस्वीर को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करके कैप्शन दिया था- “काश पापा आप यहाँ होते.”

आपको बता दें कि सोहा अली खान के माता-पिता एकदम अलग शख्सियत के मालिक थे. जहाँ उनकी माँ शर्मीला जानी मानी फिल्म अभिनेत्री हैं वहीँ उनके पिता फिल्म इंडस्ट्री से बिल्ल्कुल दूर थे. लेकिन वो कहते हैं ना कि जोड़ियाँ ऊपर वाला पहले ही बना कर भेजता है, ऐसे में हम आम लोग सिर्फ वही करते हैं, जो हमें करने को कहा जाता है. शर्मीला और मंसूर अली खान पटौदी की शादी के एक साल बाद बेटे सैफ अली खान ने जन्म लिया था. जबकि दूसरे बेटे सबा अली खान का जन्म 1976 में हुआ था और फिर दो साल बाद यानि 1978 में सोहा अली खान ने इनेक घर जन्म लिया था.

Exit mobile version