रेखा जया और अमिताभ को हमेशा से ही इंडस्ट्री के लव ट्राएंगल में माना जाता है. हालांकि वो जया है जो बच्चन परिवार की बहू बनी और रेखा एक प्रेमिका बन कर ही रह गई. रेखा का नाम यूं तो कई लोगों के साथ जुड़ा. मुकेश अग्रवाल से तो उनकी शादी भी हुई थी. लेकिन दशकों तक रेखा के जिस अफयेर की चर्चा होती रही वह था अमिताभ बच्चन के साथ. रेखा खुद इतनी खूबसूरत है कि वो जिससे चाहे अपना दीवाना बना ले. रेखा ने अपने ना जाने कितने इंटरव्यू में सदी के महानायक के लिए अपने दिल की बात कही लेकिन अमिताभ बच्चन ने कभी रेखा को लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा.
वही वर्ष 1978 में फिल्म पत्रिका स्टारडस्ट को रेखा ने एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने जो कुछ भी कहा था उससे ज़बरदस्त हंगामा मच गया था. उसी इंटरव्यू के बाद अमिताभ और रेखा ने एक साथ में फिल्में करनी भी बंद कर दी थी. दरअसल, हुआ ये की उसी साल रेखा और अमिताभ की सुपरहिट फिल्म मुकद्दर का सिकंदर पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और बहुत नाम कमाई. स्क्रिप्ट के मुताबिक फिल्म में रेखा और अमिताभ के बीच कई रुमानी सीन फिल्माए गए थे.
आपको बता दे की रेखा ने फिल्म के प्रीमियर से जुड़ी एक बात अपने इंटरव्यू में बताई थी. रेखा ने बताया था कि, ‘मुकद्दर का सिकंदर के ट्रायल शो में पूरा बच्चन परिवार मौजूद थी. मैं पूरे बच्चन परिवार को प्रोजेक्शन रूम से देख रही थी.’ ‘जया बच्चन पहली पंक्ति में बैठी थीं. अमिताभ और उनके माता पिता उनसे पीछे की कतार में बैठे थे. वे जया को उतना साफ नहीं देख पा रहे थे जितना मैं देख रही थी. मेरे और अमिताभ के रुमानी दृश्यों पर मैंने जया की आंखों से आंसू बहते हुए देखे.’
ज़ाहिर सी बात है कि इस इंटरव्य़ू के बाद तो ऐसा हंगामा मचा कि रेखा को तमाम प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने साफ कह दिया कि अमिताभ की तरफ से साफ हिदायत है कि वह आपके साथ फिल्म नहीं करेंगे. ऐसा माना जाता है कि जया बच्चन ने अमिताभ को अल्टीमेटम दे दिया था कि अब वह रेखा के साथ फिल्में नहीं करेंगे.
उसी इंटरव्यू में रेखा ने ये भी बताया था कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें दो अंगूठियां गिफ्ट की थीं, जिन्हें वह हमेशा पहने रखती थीं. लेकिन अमिताभ के रवैये के बाद रेखा ने वह अंगूठियां निकाल फेंकी थीं और दोबारा उन्हें कभी नहीं पहना था. बहुत सारे किस्सों में रेखा और अमिताभ के बीच के प्यार को पूरी दुनिया ने देखा है. पति का देहांत हो जाने के बाद भी रेखा कई बार सिंदूर में नज़र आती है. उन्होंने कभी ये नहीं बताया कि वे किसके नाम की सिंदूर आज तक पहनती है.