Site icon NamanBharat

Untold: अमिताभ की ‘खुदा गवाह’ हुई थी अफगानिस्तान में शूट, सुरक्षा में लगानी पड़ी थी आधी एयरफ़ोर्स

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि इन दिनों अफगानिस्तान की जनता काफी संकटों से जूझ रही है. दरअसल यहां की राजधानी काबुल को इन दिनों तालिबान ने अपने कब्जे में ले लिया है जिसके कारण वहां की जनता अब देश छोड़कर दूसरी जगह पर शिफ्ट होने के लिए मजबूर हो गई है. बता दे कि भारत का शुरू से ही ख़ास तौर पर बॉलीवुड का अफगानिस्तान से काफी पुराना नाता रहा है. एक समय में अफगानिस्तान के लोगों के बीच हिंदी फिल्मों का काफी क्रेज देखा जाता था. अमिताभ बच्चन की जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती थी तो अफगानिस्तान के लोग काफी एक्साइटेड रहते थे. बता दे कि ‘खुदा गवाह’ की शूटिंग भी अफगानिस्तान में हुई थी. इसमें अमिताभ और श्रीदेवी मुख्य किरदारों में नजर आए थे इन दोनों ही एक्टर्स पर अफगानिस्तान के लोग अपनी जान छिड़कने थे.

किया गया था शाही सम्मान

जब 1991- 92 के दौरान अफगानिस्तान के मजार- ए- शरीफ में खुदा गवाह की शूटिंग हुई थी तब अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब अफगानिस्तान पहुंचे तो सोवियत संघ ने कुछ समय पहले ही नजीबुल्लाह अहमद जी को सत्ता सौंपी थी. उन्होंने बताया कि नजीबुल्लाह उस समय हिंदी फिल्मों के फैन थे. ऐसे में जब वह उनके देश पहुंचे तो उन्हें शाही सम्मान से नवाजा गया था.

सुरक्षा में लगाई थी आधी एयर फोर्स

गौरतलब है कि ‘खुदा गवाह’ के शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति ने सुरक्षा के लिए आधी एयर फोर्स लगा दी थी. यह फिल्म उस समय में सबसे अधिक देखे जाने वाली फिल्म थी जो कि अफगानिस्तान में भी काफी हिट साबित हुई. शूटिंग के दौरान अमिताभ की मां तेजी बच्चन को अपने बेटे की काफी चिंता सता रही थी. फिल्ममेकर से भी काफी गुस्सा थी और उन्होंने यहां तक भी कह दिया था कि यदि उनके बच्चे को कुछ हुआ तो वह उन्हें छोड़ेंगी नहीं.

अमिताभ के लिए रोक दी गई थी लड़ाई

एक इंटरव्यू के दौरान अफगानिस्तान के राजदूत रहे शाइदा मोहम्मद अब्दाली ने बताया था कि जब अमिताभ बच्चन अफगानिस्तान में आए थे तो उनका शाही सम्मान किया गया था. उन्होंने बताया कि तब अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति नजीबुल्लाह से उनकी बेटी ने 1 दिन के लिए मुजाहिदीन से लड़ाई रोकने का आग्रह किया था. उनकी बेटी ने राष्ट्रपति से कहा था कि वह मुजाहिदीन के साथ लड़ाई रोक देता कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आराम से शहर घूम सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर फिल्म खुदा गवाह अमिताभ बच्चन एक पठान का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी मुख्य भूमिका में नजर आई थी श्रीदेवी ने फिल्म में डबल रोल किया था. फिल्म की यूनीक स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई थी. यह फिल्म साल 1992 में रिलीज की गई थी और यह काफी फिट भी साबित हुई थी. इसमें अमिताभ के अलावा शिल्पा शिरोडकर, डैनी डेंजोंगपा, किरण कुमार जैसे कई सितारे नजर आए थे.

 

Exit mobile version