UPSC Interview Questions: “ऐसा कौन सा काम है जिसे इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?” जानिए जवाब

आजकल के समय में हर कोई आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उम्मीदवार सालों तक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं। बता दें कि भारत में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं परंतु बहुत कम ही छात्र होते हैं, जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। इस परीक्षा के कठिन होने के पीछे इसका पैटर्न भी है।

अगर आप आईएएस स्तर का इंटरव्यू देना चाहते हैं, तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए। किसी भी उम्मीदवार को आईएएस अधिकारी बनने के लिए तीन चरण से होकर गुजरना होता है। सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षा पास करनी पड़ती है। इसके बाद मेंस की परीक्षा देनी पड़ती है।

जब इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाए, तो उसके बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू देना होता है, जहां पर ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिससे दिमाग घूम जाता है। जो उम्मीदवार इंटरव्यू को क्लियर करके मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल हो जाते हैं, वही आईएएस अधिकारी बनते हैं।

यूपीएससी के इंटरव्यू में देखने को मिलता है कि जहां इंटरव्यू का सवाल तो आसान होता है लेकिन उम्मीदवार जवाब देने में गलती कर बैठते हैं। यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते-जुलते सवाल आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।

सवाल: भारत में मोबाइल का इस्तेमाल कब से हुआ?
जवाब: इस सवाल का सही जवाब है भारत में 31 जुलाई 1995 को मोबाइल का इस्तेमाल हुआ था।

सवाल: मनुष्य के शरीर में सबसे व्यस्त अंग कौन सा होता है?
जवाब: भले ही आपको यह सवाल देखने में थोड़ा कठिन जरूर लग रहा होगा, लेकिन इस सवाल का जवाब बहुत आसान है। आपको बता दें कि मनुष्य के शरीर में कुल 78 अंग होते हैं। अगर हम मनुष्य के शरीर में सबसे व्यस्त अंग के बारे में बात करें, तो वह “हृदय” है। जी हां, हृदय ही एक ऐसा अंग होता है, जो सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है।

सवाल: भोजपुरी किस देश की राष्ट्रभाषा है? 
जवाब: यह बात हम सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि हर एक देश की अपनी अपनी राष्ट्रभाषा होती है। उसी प्रकार से भोजपुरी मॉरीशस देश की राष्ट्रभाषा है।

सवाल: किस देश में लोग कुत्ता पालने से डरते हैं? 
जवाब: ब्राजील।

सवाल: अब तक का सबसे पुराना टीवी सीरियल कौन सा है?
जवाब: साल 2008 से सभी दर्शकों का मनोरंजन करता रहा टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सबसे पुराना टीवी सीरियल है। आज भी इस सीरियल को घर-घर में लोग देखना बहुत पसंद करते हैं।

सवाल: ऐसा कौन सा काम है जिसे इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?
जवाब: अब आप इस सवाल को पढ़ने के बाद सोच-विचार में जरूर पड़ गए होंगे। आपके मन में यह ख्याल जरूर आ रहा होगा कि जब इंसान मर ही जाएगा तो वह भला क्या काम कर सकता है? लेकिन आपको बता दें मनुष्य के मरने के बाद उसके अंगों का दान किया जा सकता है, जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपित किया जा सकता है। यानी कि अंगदान एक ऐसा काम है जिसे इंसान मरने के बाद भी कर सकता है।