UPSC इंटरव्यू सवाल : वो कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
UPSC का एग्जाम पास करके IAS और IPS ऑफिसर बनना हमारे देश के लाखों युवाओं का सपना होता है और वही इस चुनौतिपूर्ण परीक्षा परीक्षा को पास करने के लिए बच्चे सालों साल तक तैयारी करते है और तीन चरणों में होने वाले इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट को बेहद कठिन परिश्रम करना पड़ता है और साथ ही हर विषय में गहरी नॉलेज होने की भी जरूरत होती है |
वही UPSC के एग्जाम का प्री पास करने के बाद भी कभी कभी किसी उम्मीदवार का मेंस रह जाता है तो कभी वे इंटरव्यू में रिजेक्ट हो जाते है और आखिरी स्टेज में होने वाला इंटरव्यू काफी ज्यादा टफ होता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से ऐसे अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते है जिसे सुनकर अच्छे अच्छो की हालत खराब हो जाती है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट के IQ के साथ ही उनके निर्णय लेने की छमता को भी परखा जाता है और आज के इस पोस्ट में हम आपके UPSC के कुछ सवाल और जवाब लेकर आये ह जो की आईएएस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए लाभकारी हो सकते है तो आइये डालते है इन सवालों पर एक नजर
1.सवाल : भारत के किस समाचार-पत्र को यूनेस्को किंग सेंजोंग पुरस्कार-2009 मिला ?
जवाब : खबर लहरिया
2.सवाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए एक बहू-उद्देशीय ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म शुरू किया है, इस प्लेटफार्म को क्या नाम दिया गया है?
जवाब : प्रगति
3.सवाल : अप्रैल2015 में किस भारतीय बैंक ने ‘एशियन बैंकर अचीवमेंट पुरस्कार’ 2015 जीता है?
जवाब : भारतीय महिला बैंक
4.सवाल : ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?
जवाब : 14 अप्रैल 2017
5.सवाल : मोबाइल फोन पर “भारत का पहला डिजिटल बैंक” का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?
जवाब : आईसीआईसीआई
6.सवाल : 2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : मैरी मैक गोवन डेविस
7.सवाल : ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
जवाब : गुजरात
8.सवाल : GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
जवाब : 29
9.सवाल : 2014 ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता” बाल चन्द्र नेमदे ” किस भाषा के लेखक है ?
जवाब : मराठी
10.सवाल : मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
जवाब : रिलैक्सिन
11.सवाल : मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : सेरीब्रम
12.सवाल : शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
जवाब : हाइपोथैलेमस
13.सवाल : अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : कूटपाद
14.सवाल : वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?
जवाब : श्वासोच्छ् वास
15.सवाल : ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?
जवाब : ग्लूकोज
16.सवाल : किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?
जवाब : विसरण
17.सवाल : श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?
जवाब : विघटन
18.सवाल : खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है ?
जवाब : सुक्रोज
19सवाल : एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
जवाब : 120/80
20.सवाल :वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
जवाब : छिपकली और ऑक्टोपस