IAS इंटरव्यू सवाल – अगर मैं तुम्हारी बहन के साथ भाग जाऊं तो तुम क्या करोगे?
हमारे देश के हर नवजवान के ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS ऑफिसर बने और इसके लिए ग्रेजुएशन के बाद से ही बच्चे UPSC की तैयारी में जुट जाते है और वही UPSC की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और UPSC की परीक्षा क्लियर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती और ये परीक्षा दो चरणों में सम्पन्न होती है जिसमे लिखित परीक्षा के साथ आईएएस का कठिन इंटरव्यू भी पास करना होता है और आईएएस का ये इंटरव्यू काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बना रहता है और वही आईएएस के इंटरव्यू में उम्मीदवार से बहुत ही अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते है जो की उम्मीदवार के दिमाग को घुमा देते है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए पिछले वर्षों में पूछे गये कुछ आईएएस इंटरव्यू के सवाल और जवाब लेकर आये है जो की आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है
1.सवाल – यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक है, तो हम हो जाते हैं ?
जवाब – जन्मजात नागरिक
2.सवाल – लोकतान्त्रिक सरकार वह शासन व्यवस्था है जिसमें ?
जवाब – सामान्य नागरिकों की भागीदारी होती है
3.सवाल – बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्थाएं कहलाती ?
जवाब – नगर निगम
4.सवाल – पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्ध एक सरकारी अफसर करता है जिसे कहते हैं ?
जवाब – खण्ड विकास अधिकारी (बी. डी. ओ.)
5.सवाल – भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाते हैं ?
जवाब – डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
6.सवाल – भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए हैं ?
जवाब – छः
7.सवाल – अनुच्छेद 213 के अधीन राज्य के राज्यपाल को शक्ति प्राप्त है ?
जवाब – अपनी आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने की
8.सवाल – भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 सम्बन्धित है ?
जवाब – जम्मू तथा कश्मीर की विशिष्ट स्थिति से
9.सवाल – स्वतन्त्र भारत का पहला आम चुनाव किस वर्ष में हुआ था ?
जवाब – 1951-52
10.सवाल – भारत में निर्वाचन आयोग किसके लिए चुनाव कराता है ?
जवाब – संसद, राज्य विधान मण्डल, राष्ट्रपति पद के लिए एवं उपराष्ट्रपति के लिए
11.सवाल – आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?
जवाब – सामान्य नमक
12.सवाल – इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?
जवाब – बैन्टिग ने
13.सवाल – वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
जवाब – हाइड्रोजनीकरण द्वारा
14.सवाल – कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?
जवाब – हास गैस (Laughing gas)
15.सवाल – कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?
जवाब – सोडियम
16.सवाल – रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?
जवाब – भूकम्प की तीव्रता
17.सवाल – डायनामाइट के आविष्कारक कौन हैं ?
जवाब – अल्फ्रेड नोबेल
18.सवाल – सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनने वाली देश की पहली महिला वकील कौन बनी है ?
जवाब – इंदु मल्होत्रा
19.सवाल – गृह मंत्रालय ने साल 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन किसे घोषित किया है ?
जवाब – कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन
20.सवाल – सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए न्यूनतम कार्यकाल कितने महीने का कर दिया है ?
जवाब – 6 महीने
21.सवाल – दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब – 16 जनवरी
22.सवाल – अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ?
जवाब – मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा |