उर्फी जावेद हुई बेघर , दर्द बयां करते हुए कहा ,”‘कोई धर्म की वजह से, तो कोई कपड़ों की वजह से नहीं दे रहा घर…’

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है| उर्फी जावेद को कई बार उनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है और उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है जिसकी वजह से उर्फी जावेद को पुलिस थाने के भी चक्कर लगाने पड़ जाते हैं हालांकि उर्फी जावेद अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करती है और फिर चाहे सोशल मीडिया पर उन्हें कितना भी ज्यादा ट्रोल किया जाए लेकिन उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर आए दिन चर्चाओं में बनी रहती है|

ऊर्फी जावेद एक बार फिर से काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई है दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें मुंबई में रहने के लिए घर नहीं मिल रहा है और वह काफी समय से किराए पर अपार्टमेंट की तलाश कर रही है| उसी जावेद के मुताबिक धर्म से मुस्लिम होने और कपड़ों की वजह से उन्हें कोई भी पनाह नहीं दे रहा है और वह किराए पर घर लेने के लिए काफी परेशान हो रही है|

ऊर्फी जावेद पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है और सोशल मीडिया पर उन्हें धमकियां भी मिल रही है| उर्फी जावेद के खिलाफ पब्लिक प्लेस में अश्लीलता फैलाने जैसे आरोप भी लगाए जा रहे हैं और इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उसे जावेद के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट भी की है| इन सब चीजों से परेशान ऊर्फी जावेद ने महाराष्ट्र महिला आयोग को पत्र लिखकर मुंबई पुलिस से सुरक्षा दिलवाने की गुहार लगाई है जिसको लेकर ऊर्फी जावेद काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई थी और अब एक बार फिर से ऊर्फी जावेद की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है |

दरअसल ऊर्फी जावेद को मुंबई में रहने के लिए नया ठिकाना नहीं मिल पा रहा है| हाल ही में ऊर्फी जावेद ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मुंबई में रहने के लिए उन्हें कोई भी अपना घर किराए पर नहीं दे रहा है| सबके मन में किसी ना किसी वजह से डर भरा हुआ है जहां कुछ लोग ड्रेसिंग सेंस की वजह से उन्हें घर किराए पर नहीं दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग पुणे मुस्लिम होने की वजह से पनाह देने से इंकार कर रहे हैं|

 

उर्फी  जावेद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं, उसकी वजह से मुस्लिम मकान मालिक मुझे घर किराए पर नहीं देना चाहते हैं और हिंदू मकान मालिक मुझे किराए पर घर इसलिए नहीं देना चाहते हैं कि मैं मुसलमान हूं. वहीं कुछ मकान मालिकों की समस्या यह है कि मुझे राजनैतिक धमकियां दी जा रही हैं और इन सब की वजह से मेरे लिए किराए पर घर ढूंढना बेहद मुश्किल हो गया है..”| उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें दिलासा भी दिला रहे हैं|