48 साल की हुईं उर्मिला मातोंडकर, रंगीला गर्ल ने बर्थडे सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलकियां की शेयर
बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए एक अलग ही जगह बनाई है। उन्ही अभिनेत्रियों में से एक उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) हैं, जो अपने समय की खूबसूरत और स्टाइलिश अदाकाराओ में से एक थीं। वह अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती थीं।
उर्मिला मातोंडकर 48 साल की हो गई हैं। 4 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला मातोंडकर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से की थी। उर्मिला मातोंडकर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया है और लोग उनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते थे।
बॉलीवुड की “रंगीला गर्ल” उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने 4 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने पति मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) के साथ इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ साझा किया है।
उर्मिला मातोंडकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से आप एक तस्वीर में देख सकते हैं कि वह अपने पति और अपने पेट डॉग के साथ दिखाई दे रही हैं। उनके सामने केक रखा हुआ नजर आ रहा है और कैप्शन की शुरुआत उन्होंने बर्थडे के टैग के साथ की है।
उर्मिला मातोंडकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिन्हे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उर्मिला मातोंडकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह केक के साथ सेलिब्रेशन मोड में दिखाई दे रही हैं और उर्मिला मातोंडकर ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा की है।
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। बतौर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की पहली फिल्म “नरसिम्हा” थी। लेकिन असली पहचान उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म “रंगीला” से हासिल हुई। साल 1995 में आई फिल्म “रंगीला” ने उर्मिला मातोंडकर को रातों रात स्टार बना दिया। इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर ने बेहद बोल्ड सींस दिए, जिसकी वजह से वह बी-टाउन में चर्चा का विषय बन गईं।
उर्मिला मातोंडकर की गिनती भी उन अभिनेत्रियों में की जाती है जिन्होंने इंडस्ट्री के तीनों खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर किया। उर्मिला मातोंडकर काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय रहती हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से ही वह फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। वैसे तो उर्मिला मातोंडकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी फिल्मों में नजर आईं। वह चमत्कार, द्रोही, जुदाई, दौड़, अफलातून, सत्या, दिल्लगी, खूबसूरत, जंगल, दीवाना, प्यार तूने क्या किया, एक हसीना थी, कंपनी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन फिल्म रंगीला उर्मिला मातोंडकर के करियर को ऊंचाइयों तक ले गई।