जब लोगों ने लीजा हेडन से पूछा- आप हमेशा प्रेग्नेंट क्यों रहती हैं, तो लीज़ा ने ऐसे दिया मज़ेदार जवाब
बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन अपने बोल्ड अंदाज के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। लीजा हेडन उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो नए पोस्ट और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन कभी-कभी वो अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर ट्रोलिंग की शिकार हो जाती हैं। हाल ही में एक यूजर ने लीजा हेडन से ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब एक्ट्रेस ने बेहद मजेदार तरीके से दिया।
लोगों ने पूछा अजीब सवाल
दरअसल, लीजा हेडन ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की। जो कि एक मैग्जीन के कवर पेज की लग रही है। यूजर्स इस तस्वीर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खास बात तो यह है कि तस्वीर शेयर करने के कुछ देर बाद ही ये सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई। कुछ यूजर्स ने एक तरफ जहां लीजा की जमकर तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने उनके खूब मजे लिए।
लीज़ा ने दिया मज़ेदार जवाब
एक यूजर ने लीजा को ट्रोल करते हुए लिखा, “ऐसा लगता है कि आप हर समय प्रेग्नेंट ही रहती हो, क्या आपको ऐसे रहना अच्छा लगने लगा है?” इसपर लीजा भी चुप नहीं रहीं और जवाब में लिखा, ‘हां मुझे प्रेग्नेंट होना पसंद है, यह एक बहुत ही खास समय होता है, लेकिन बस अब और नहीं। मैं अपने तीसरे बच्चे के जन्म के बाद अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहूंगी।’
लीजा हेडन का परिवार
मालूम हो कि लीजा ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ एक वीडियो के जरिए शेयर की थी। उन्होंने 29 अक्टूबर 2016 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी रचाई। बता दें, 2 बच्चों की मां होने के बावजूद लीजा हेडन बहुत फिट रहती हैं और खुद को बहुत एक्टिव रखती हैं। वहीं अब वो बहुत जल्द अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी। एक इंटरव्यू के दौरान लीजा ने अपनी प्रेग्नेंसी की ड्यू डेट के बारे में भी बताया और कहा कि इसी महीने जून में वे अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
हाल ही में लीजा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपना एक और फोटोशूट करवाया था। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। लेकिन लीजा की यह तस्वीरें फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने लीजा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस से यह पूछ ही लिया कि कि क्या उन्हें ऐसे रहना पसंद है।
मुख्य फिल्में
महज 17 साल की उम्र से मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वाली लीजा किंगफिशर गर्ल रही हैं। साथ ही वो कई जानी-मानी मैग्जीन की कवर गर्ल भी बन चुकी हैं। शायद ही आपमें से कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि लीजा एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं। बॉलीवुड में ‘आइशा’ से डेब्यू करने के बाद लीजा ‘हाउसफुल 3’, ‘द शौकीन्स’, ‘क्वीन’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में काम करते हुए नजर आ चुकी हैं।