आज उत्पन्ना एकादशी, इस दिन करें यह 6 उपाय, धन की नहीं होगी कमी, मिलेगी सुख-समृद्धि
उत्पन्ना एकादशी 11 दिसंबर 2020 को है। आपको बता दें कि मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जाता है। अगर हम धार्मिक मान्यता के अनुसार देखें तो जो व्यक्ति उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखता है उसके ऊपर जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की असीम कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है। शास्त्रों में भी सभी प्रकार के व्रतों में से एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया जाता है। अगर आप अपने जीवन में धन संपत्ति की प्राप्ति प्राप्ति करना चाहते हैं, अगर आप अपने जीवन में सुख -समृद्धि पाना चाहते हैं तो इस दिन आप कुछ उपाय भी अपना सकते हैं। आज हम आपको उत्पन्ना एकादशी के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसको करने से जीवन की कई परेशानियां दूर होंगी।
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए
अगर आप भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो एकादशी पर शाम के समय तुलसी के पौधे के आगे घी का दीपक जलाएं इसके साथ ही “ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करते हुए आप तुलसी की 11 परिक्रमा कीजिए। इस साधारण से उपाय से आप विष्णु और लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
व्यापार में तरक्की पाने के लिए
आप एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी को सौंफ अर्पित कीजिए। इस उपाय को करने से व्यापार में तरक्की मिलती है, इसके अलावा अगर आप जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी को ऋतु फल अर्पित करते हैं तो इससे स्वास्थ्य से जुड़ी हुई परेशानियां दूर हो जाती हैं।
गीता का पाठ
अक्सर देखा गया है कि किसी कारण से व्यक्ति का पैसा इधर-उधर फंस जाता है। अगर आपका भी पैसा कहीं फंसा हुआ है तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी के समक्ष घी का दीपक जलाकर आप अपना मुख पूर्व दिशा की तरफ कर लें और गीता के 11वें अध्याय का पाठ कीजिए। इस उपाय से आपका फंसा हुआ पैसा जल्द ही वापस मिलेगा।
सुख -समृद्धि प्राप्ति हेतु
हर इंसान यही चाहता है कि उसका जीवन हमेशा सुखी पूर्वक व्यतीत हो। जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो। अगर आप जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन निर्धन और असहाय लोगों को भोजन जरूर कराएं, साथ ही उन्हें दान-दक्षिणा दीजिए इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा। इसके अलावा अगर आप एकादशी के दिन दूध से बनी हुई खीर में तुलसी डालकर भगवान विष्णु जी को अर्पित करते हैं तो इससे आपका वैवाहिक जीवन सुखद बनता है।
नौ मुखी दीपक के साथ एक अखंड ज्योति जलाएं
एकादशी पर भगवान विष्णु जी के सामने 9 मुखी दीपक के साथ एक अखंड ज्योति जलाते हैं तो इससे नौकरी में आ रही सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं। अगर आप धन से जुड़ी हुई परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एकादशी पर विष्णु जी का केसर घुले हुए दूध से अभिषेक कीजिए।
मनोकामनाएं पूरी करने के लिए
अगर आप अपनी अधूरी मनोकामना को पूरा करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन ब्राह्मणों को दान दक्षिणा दीजिए। शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा जरूर करनी चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में विष्णु जी का वास होता है।