मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में इस जगह और इस दिशा में जलाएं दीपक, नहीं होगी धन की कमी
आजकल के समय में धन का बहुत महत्व बढ़ चुका है। हर इंसान पैसा कमाने के पीछे भाग रहा है। वैसे देखा जाए तो मौजूदा समय में पैसों के बिना कुछ भी कर पाना संभव नहीं है। हर प्रकार के कामों में सबसे पहले पैसे की जरूरत पड़ती है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, परंतु लाख कोशिश करने के बावजूद भी उनको अपनी मेहनत का उचित परिणाम हासिल नहीं हो पाता है। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर व्यक्ति को धन की प्राप्ति करना है तो इसके लिए माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना होगा।
माता लक्ष्मी जी धन और ऐश्वर्य की देवी मानी जाती हैं। अगर मां लक्ष्मी जी की कृपा किसी व्यक्ति पर हो तो उस व्यक्ति के जीवन की धन से जुड़ी हुई परेशानियों के साथ-साथ कई परेशानियों का समाधान हो जाता है। अगर आप धन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो इसके लिए माता लक्ष्मी जी की कृपा होना बहुत ही जरूरी है।
अगर आप माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करते हैं तो इससे आपको फायदा मिलता है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप घर में सही दिशा और सही स्थान पर दीपक प्रज्वलित करें। तो चलिए जानते हैं घर में किस जगह और किस दिशा में दीपक जलाना चाहिए ताकि मां लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त हो।
मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में जलाएं दीपक
वास्तु शास्त्र के अनुसार दिशाओं का बहुत महत्व माना जाता है। अगर आप कोई भी कार्य कर रहे हैं, तो हर कामों के लिए एक सही दिशा होती है। अगर आप माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए उत्तर दिशा में दीपक जलाना चाहिए। यह दिशा कुबेर की दिशा भी होती है। बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि दक्षिण दिशा यम की दिशा के साथ-साथ लक्ष्मी जी की दिशा भी होती है। अगर आप अपने जीवन से धन से जुड़ी हुई समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोजाना नियमित रूप से तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे दरिद्रता दूर होगी और आपके ऊपर मां लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि बनी रहेगी।
देहरी पर प्रतिदिन जलाएं दीपक, आर्थिक तंगी होगी दूर
अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपको धन की प्राप्ति हो तो इसके लिए आप प्रतिदिन अपने घर की देहरी की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने के पश्चात दीपक जलाएं। आप रोजाना सुबह और शाम मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाएं। इससे नकारात्मक चीजें घर से बाहर ही बाहर वापस हो जाती हैं और घर के अंदर सकारात्मकता बनी रहती है।
तुलसी पूजन
हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगा होता है उस घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। जिस घर के अंदर तुलसी के पौधे की प्रतिदिन पूजा होती है उस घर में सुख-समृद्धि आती है। घरों में तुलसी रखने का बहुत महत्व माना जाता है। अगर घर में प्रतिदिन तुलसी को जल चढ़ाया जाए और दीपक जलाया जाए तो इससे भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है।