पहली फिल्म से ही वत्सल सेठ को मिल गयी थी कामयाबी, फिर फ्लॉप होते ही रचाई 10 साल छोटी लड़की से शादी
बाॅलीवुड जगत में पहचान बनाना और सफल होना किसी भी इंसान के लिए आसान नहीं है. फिल्म जगत में अपने दम पर ही पहचान बनती है और जो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाता हो उसे फिल्म जगत दूर कर देती है या उसे भूल जाती है. बाॅलीवुड जगत में कई ऐसे स्टार हुए है जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म से खूब सक्सेस मिली थी, मगर बाद में उनका फिल्मी जीवन बर्बाद हो गया और वे फ़िल्मी दुनिया से दूर ही हो गए है. इस लिस्ट में एक्टर वत्सल सेठ का भी नाम लिया जाता है.
आपको बता दें कि वत्सल सेठ अपनी पहली ही फिल्म से हिट हुए थे, पर बाद में वे नहीं चले. उन्हें बाद में वो सक्सेस नहीं मिली जो पहली फिल्म में मिली और धीरे-धीरे वे बाॅलीवुड से दूर हो गए. आपको बता दें कि, वत्सल सेठ 41 के हो गए है. चलिए इस ख़ास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातों को शेयर करते हैं. दरअसल 41 साल के वत्सल सेठ का जन्म 5 अगस्त 1980 को मुंबई में हुआ. मुंबई में जन्मे वत्सल सेठ मुंबई में उनकी पढ़ाई लिखाई भी हुई. एक्टर ने अपना करियर छोटे पर्दे से शुरू किया. साल 1996 में टेलीविजन शो ‘जस्ट मोहब्बत’ में उन्हें देखा गया. बाद में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. मगर वे बाॅलीवुड में चल नहीं पाए और आज भी छोटे पर्दे पर ही वे दिखते हैं.
हालाँकि ‘जस्ट मोहब्बत’ में वत्सल सेठ ने लगभग 4 से 5 साल काम किया. वे 1996 से साल 2000 तक इस शो का हिस्सा थे. इसके बाद साल 2004 में एक्टर ने अपने कदम बाॅलीवुड में रखे थे. उनकी पहली फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’. फिल्म लोगों को अच्छी लगी थी और अपने अच्छे प्रदर्शन से फिल्म हिट रही. वहीं ‘टार्जन द वंडर कार’ में वत्सल सेठ की पार्टनर आयशा टाकिया थीं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया और दोनों की केमिस्ट्री फैंस को भा गई. फिल्म में बाॅलीवुड के दिग्गज़ एक्टर अजय देवगन की भी छोटा सा रोल था. अजय ने वत्सल के पिता का रोल किया था. फिल्म के हिट होने पर लगा कि वत्सल अच्छा काम करेंगे और उनका करियर चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस फिल्म के बाद वे हिन्दी सिनेमा की कई फिल्मों में दिखे लेकिन उन्हें वो सक्सेस नहीं मिली जो ‘टार्जन द वंडर कार’ से मिली थी.
वहीं साल 2014 में वत्सल सेठ छोटे पर्दे पर वापस आए और उन्हें शो ‘एक हसीना थी’ में देखा गया. यह शो हिट रहा और वत्सल ने भी अपने काम से दर्शकों का दिल जीता. एक्टर के साथ इस शो में एक्ट्रेस संजीदा शेख ने अहम रोल किया था. बाद में वे साल 2016 में शो ‘रिश्तों का सौदागर बाजीगर’ में भी दिखाई दिए.
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में उन्होंने इशिता दत्ता से शादी रचाई थी. इशिता भी एक एक्ट्रेस है और वे कई शो एवं हिन्दी फिल्मों में भी काम की हुई हैं. आपको बता दें कि वत्सल, इशिता दत्ता से उम्र में लगभग 10 साल बड़े हैं. वत्सल और इशिता साथ में एक अच्छा जीवन जी रहे हैं और दोनों मुंबई में रहते हैं.