बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “जरा हटके जरा बचके” के लिए काफी सुर्खियों में बने हुए हैं और यह दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में काफी व्यस्त हैं। वहीं फैंस को भी विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर और पहला सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। विक्की कौशल और सारा अली खान रविवार शाम अजमेर के गांव रामसर पहुंचे। यहां गांव के लोगों ने पगड़ी और माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया। यहां दोनों 185 लोगों के एक परिवार से मुलाकात करने भी पहुंचे थे।
आपको बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान रामसर गांव में जिस परिवार से मिलने पहुंचे, उसमें कुल 185 सदस्य रहते हैं। यह परिवार नसीराबाद उपखंड के गांव में रहता है। सभी एक साथ मिलजुल कर खुशी से रहते हैं। दोनों यहां 185 लोगों के मोहनलाल माली के परिवार से मिले। दोनों ने इस परिवार की महिलाओं के साथ रसोई में चूल्हे पर रोटी सेंकी। रोटी और भिंडी की सब्जी खाई और राजस्थानी गानों पर डांस भी किया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जब विक्की कौशल और सारा अली खान पहुंचे, तो इस दौरान दोनों के साथ सेल्फी लेने वाले लोगों की भीड़ लग गई। वहीं यह दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म “जरा हटके जरा बचके” देखने के लिए राजस्थानी भाषा में लोगों से हाथ जोड़कर अपील भी करते नजर आए। सारा अली खान और विक्की कौशल की रसोई घर में परिवार की महिला मनभर देवी से बातचीत हुई। सारा अली खान ने खाना बना रही महिला से पूछा “खाने में क्या बनाया?” सारा अली खान की बात का जवाब देते हुए महिला ने कहा कि रोटी और भिंडी की सब्जी।
तो सारा अली खान ने कहा कि “भिंडी की सब्जी मेरी फेवरेट है।” वहीं विक्की कौशल ने यह पूछा कि “परिवार में कितने लोग हैं?” महिला ने जवाब दिया कि 185 हैं। विक्की कौशल ने पूछा कि कितनी रोटी बनाते हैं? महिला ने कहा 25 किलो आटे की। यह सुनकर विक्की कौशल चौंक गए और बोले 25 किलो? महिला ने कहा हां 25 किलो। फिर विक्की कौशल ने पूछा कि कितने बजे उठकर खाना बनाना शुरू करते हो? महिला ने कहा कि सुबह 4:00 बजे उठते हैं।
विक्की कौशल कहते हैं कि घर में इतने सारे लोग हैं। नाम याद रहते हैं या नहीं? महिला ने कहा कि नाम याद हो जाते हैं। विक्की कौशल ने पूछा कि अगर डेढ़ सौ से ज्यादा लोग हैं तो आधा साल तो जन्म दिन मनाने में बीत जाता होगा। महिला कहती है कि हां सब एक साथ रहते हैं मनाते हैं। फिर विक्की कौशल पूछते हैं कि एक सीक्रेट पूछ रहा हूं। अगर झगड़ा होता है तो जगह कहां मिलती है। महिला कहती है कि सबके सामने ही हो जाता है। कुछ देर बाद आपस में मान भी जाते हैं।
विक्की कौशल कहते हैं कि इतने लोगों का फायदा भी यही है। ज्यादा देर झगड़ा चलता नहीं है। झगड़ने वाले दो लोग होते हैं समझाने वाले सौ लोग। वहीं सारा अली खान कहती हैं कि फिल्में देखते हो क्या आप लोग? महिला कहती है कि थिएटर गांव में नहीं है। टीवी पर जब आती है तो देखते हैं। काफी टाइम से सिनेमा हॉल नहीं गए। विक्की कौशल कहते हैं आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा। मजा आ रहा है। महिला कहती है थाने देखकर मुझे भी मजो आ रियो है। विक्की कौशल कहते हैं 2 जून को मेरी फिल्म आ रही है ‘जरा हटके जरा बचके’ देखनी है। इसे आपकी भाषा में बोल कर बताओ। महिला कहती है दो जून न म्हारी पक्चर आ रही है, सिनेमा घर मं जाकर देख लिज्यो।
वहीं परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने कहा कि “हमारी फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को आ रही है। यहां इस परिवार को देखकर वापस एहसास हुआ कि परिवार में कितना प्यार है। इस पूरे परिवार में इतने लोग हैं। ऐसा परिवार मैंने कभी नहीं देखा। बस प्यार के साथ आप लोग आइए और हमारी पिक्चर देखें।” वहीं विक्की कौशल कहते हैं कि “यहां आकर बहुत अच्छा लगा। ऐसा परिवार होना एक बहुत बड़ी बात है। राजस्थान आकर अच्छा लगा।”
सारा अली खान और विक्की कौशल ले यहां महिलाओं के साथ डांस भी किया। इस दौरान दोनों राजस्थानी गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आए। बता दें कि इसके पहले दोपहर 4 बजे सारा अजमेर दरगाह जियारत करने पहुंची थीं। यहां सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। दरगाह जियारत के बाद सारा और विक्की कौशल दोनों 185 लोगों के परिवार से मिलने रामसर गांव पहुंचे। बताते चलें कि लक्ष्मण उटेकर की तरफ से निर्देशित ‘जरा हटके जरा बचके’ में सारा अली खान के साथ विक्की कौशल नजर आएंगे। यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।