Site icon NamanBharat

“लाइगर” के लिए विजय देवरकोंडा ने ली इतनी मोटी रकम, जानिए अनन्या पांडे और बाकी स्टार्स की फीस

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म “लाइगर” आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोगों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनको फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की जोड़ी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।

बता दें कि पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित और निर्देशित स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म एक किक बॉक्सर (विजय) की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए सभी मुश्किलों को पार करता है। अनन्या पांडे फिल्म में विजय देवरकोंडा की प्रेमिका की भूमिका में नजर आई हैं। इस फिल्म को पूरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। जबकि इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के को-प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में शूट किया गया है। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा इस फिल्म में राम्या कृष्णा, रोनित रॉय, विशु रेड्डी और मकरंद देशपांडे जैसे स्टार्स ने काम किया है। इसके अलावा अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हम आपको इस लेख के माध्यम से इस फिल्म में दिखाई देने वाले प्रमुख स्टार्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

विजय देवरकोंडा

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने फिल्म “लाइगर” से बॉलीवुड में शुरुआत की है और इसमें उन्होंने एक महत्वकांक्षी किकबॉक्सर की भूमिका निभाई। विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म को करने के लिए खूब मेहनत और पसीना बहाया है और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने थाईलैंड में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग भी ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपए की फीस ली है।

अनन्या पांडे

अभिनेत्री अनन्या पांडे इस फिल्म में विजय देवरकोंडा की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आईं हैं। फिल्म में उन्होंने अपने किरदार के लिए तीन करोड़ रुपए की मोटी रकम फीस के रूप में ली है।

रोनित रॉय

टीवी और फिल्म जगत के मशहूर एक्टर रोनित रॉय भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। स्पोर्ट ड्रामा फिल्म में रोनित रॉय विजय देवरकोंडा के कोच की भूमिका में नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार लोकप्रिय टेलीविजन स्टार रोनित रॉय ने इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपए फीस ली है।

राम्या कृष्णन

आपको बता दें कि राम्या कृष्णन पहले से ही तेलुगू सिनेमा की स्टार हैं और उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया हुआ है। फिल्म “लाइगर” में अभिनेत्री राम्या कृष्णन अभिनेता विजय देवरकोंडा की मां की भूमिका में नजर आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राम्या कृष्णन ने इस किरदार के लिए एक करोड़ रुपए फीस ली है।

विशु रेड्डी

अभिनेता विशु रेड्डी 2009 में मिस्टर साउथ इंडिया प्रेजेंट के विजेता रह चुके हैं। विशु रेड्डी को “लाइगर” फिल्म के लिए मेकर्स ने 60 लाख रुपए की फीस दी है।

मकरंद देशपांडे

मकरंद देशपांडे को फिल्म “लाइगर” के लिए 40 लाख रुपए की फीस मिली है।

माइक टायसन

आपको बता दें कि फिल्म “लाइगर” में अमेरिका के पूर्व प्रोफेशनल बॉक्सर माइक टायसन भी अहम किरदार में नजर आए हैं लेकिन उनकी फीस के बारे में अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।

 

 

 

Exit mobile version