Site icon NamanBharat

कभी मुंबई में धोता था कार, आज टाइगर के साथ देता है कई स्टार को ट्रेनिंग

हमारे बॉलीवुड में तो रोज़ एक नयी खबर ही सुनने में आती रहती है और अगर हम बात करे बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की तो हाल ही में उनकी नयी फिल्म बागी-2 का नया लुक लीक हुआ है और उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है| इस रीसेंट लुक वाली तस्वीर में टाइगर पहले से ज्यादा सुंदर और काफी फिट नज़र आ रहे हैं|बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ का हाल ही में फिल्म बागी-2 का नया लुक लीक हुआ है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनटेंस लुक वाली तस्वीर में टाइगर पहले से ज्यादा काफी फिट लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि टाइगर अपने पर्सनल डांस और जिमनास्‍टिक ट्रेनर विक्रम सवाइन के साथ काफी वर्कआउट कर रहे हैं.

खबरों के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि इस समय टाइगर अपने पर्सनल डांस और जिमनास्‍टिक ट्रेनर विक्रम सवाइन के साथ काफी वर्कआउट कर रहे हैं| और आपकी जानकारी के लीये ये भी बता दें कि उनके ट्रेनर विक्रम कोई बहुत बड़े शख्स नहीं है  बल्कि ये ओडिशा के अंतारीगाम नाम के छोटे से गांव से बेलोंग करते हैं| विक्रम का प्रोफेशनल ही जिमनास्ट हैं और बागी-2 के वक्त टाइगर को ट्रेनिंग उन्ही से मिली थी|

विक्रम के पिछले बैकग्राउंड की अगर हम बात करे तो वे बचपन में बहुत गरीब थे और एक अनाथालय में अपना गुजरा करते थे| उन्होंने केवल नौ वर्ष की उम्र में माली का काम करना शुरू कर दिया था और उस वक्त उन्हें केवल इसके 400 रूपए ही मिलते थे| जिससे वो अपने तीन साल के भाई के लिए दूध और खाने की व्यवस्था करते थे।

इसके कुछ साल बाद वे सूरत में अपनी कमाई ज्यादा करने के लिए कढ़ाई का काम सिखने करने लगे| इससे जो पैसे कमाते थे उसमे से आधा अपने लिए रह लेते थे और आधा अपने गाँव भेज दिया करते थे| कुछ दी ये काम करने के बाद  करी की तलाश में 2009 में वो मुंबई आ गए और मुंबई में कार धोने का काम करने लगे इस बीच विक्रम ने बीच पर कुछ बच्चों को जिम्नास्टिक करते देखा तो वो भी उनके साथ प्रैक्टिस करने लगे और समय के साथ वे जिमनास्ट में बहुत माहिर हो गए| एक दिन जूहू बीच पर अपने प्रशिक्षण के दौरान ही उनकी पूरी किस्मत ही बदल गई।

दरअसल यहां पर उनकी मुलाकुँत टाइगर श्राफ से हो गयी और टाइगर श्रॉफ उनकी स्किेल को देख कर तो मनो दंग से रह गए।  और वो उनके इस कला को देख के बहुत आकर्षित हुए और वे उनके साथ प्रैक्टिस करने की सोचने लगे। और उन्ही दिनों वो अपनी फिल्म ‘हीरोपंती’ की शूटिंग भी करने में व्यस्त थे। टाइगर ने कुछ दिन विक्रम के साथ अभ्यास करने के बाद उन्हें अपने साथ ट्रेनर की जॉब भी दे दी| टाइगर ने उन्हें अपनी तरफ से एक मोबाइल भी दिया और जब तक वे भाषा सीख नहीं गए तब तक वो मैसेज के जरिए ट्रेनिंग का टाइम और जगह तय कर लेते थे। हालांकि ऐसे धीरे-धीरेवो अपनी ज़िन्दगी में काफी तरक्की कर ली और विक्रम ने अब अपने पैसो से गांव का घर भी बनवा लिया और अब वो अपने पिता के साथ रहते है|

Exit mobile version