विराट कोहली की घड़ी पर टिक गई फैंस की नजरें, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे हर कोई अच्छी तरह से जानता है। विराट कोहली सबसे होनहार क्रिकेटरों में से एक हैं। विराट कोहली मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली अपने खेल के साथ-साथ महंगी और लग्जरी लाइफ जीने के लिए भी जाने जाते हैं। विराट कोहली महंगी गाड़ियों से लेकर महंगी घड़ी का भी शौक रखते हैं। हाल ही में विराट कोहली की महंगी घड़ी ने सुर्खियां बटोरी है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार तड़के टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। वहीं धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम से काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि पिछली बार साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था। अब 15 साल के सूखे को खत्म करने के मकसद से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में उतरने वाली है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर को साझा किया।
विराट कोहली ने शेयर की तस्वीर
विराट कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके साथ युजवेंद्र चहल और पेसर हर्षल पटेल नजर आए। बता दें कि यह तीनों काफी अच्छे दोस्त हैं और एक समय आईपीएल में एक साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। यह तस्वीर एक खास वजह से चर्चा में है। तस्वीर शेयर करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में यह लिखा कि “ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना। आने वाले दिन शानदार होंगे।” उन्होंने साथ ही चहल और हर्षल को भी टैग किया।
विराट की घड़ी पर टिकी नजरें
दरअसल, विराट कोहली के द्वारा जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें उनकी घड़ी साफ तौर पर देखी जा सकती है। विराट कोहली की इस घड़ी पर कई फैंस की नजर टिक गई है। लोगों ने इसकी कीमत भी पता लगानी चाही। जानकारी के अनुसार, विराट कोहली ने जो घड़ी पहनी है वह रोलेक्स ब्रांड की है। रोलेक्स की वेबसाइट के मुताबिक, यह Dayton मॉडल है। इस मॉडल की कीमत लगभग 28 लाख रुपए है। इतना ही नहीं बल्कि इस मॉडल को अपने हिसाब से बनवाया भी जा सकता है। विराट कोहली ने जो मॉडल पहना है वह गोल्डन प्लेटेड है।
23 अक्टूबर को टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच
T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को करने जा रही है। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। इससे पहले टीम पर्थ में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी और कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि टीम इंडिया पहले रवाना हो रही है ताकि आस्ट्रेलियाई पिचों और परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझ लें, खासकर उन क्रिकेटरों के लिए जिन्होंने उस देश में अब तक कोई मैच नहीं खेला है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबॉय: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।