चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम निशाने पर आ गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी छोटी-छोटी कमियों को दूर करके इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात देकर करारा जवाब दिया था। इसके बाद धोनी ने अपनी टीम की एक तरफा जीत के बाद अपने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स को मानो जीत गिफ्ट कर दी। आपको बता दें कि 167 रनों से स्कोर के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर तक 1 विकेट पर 90 रन बना लिए थे। एक समय ऐसा आया था कि चेन्नई सुपर किंग्स मजबूत स्थिति में चल रही थी मानों यह टीम बहुत ही आसानी से लगातार दूसरी जीत अपने नाम करने वाली है, लेकिन अचानक से ही केकेआर (KKR) के स्पिनरों ने पूरे मैच का ही तख्ता पलट कर रख दिया। इस मैच में चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 मैच हारकर कई लोगों के निशाने पर आ गई है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी पिछले बार की उपविजेता टीम चेन्नई पर निशाना साधा है।
वीरेंद्र सहवाग ने कहा सरकारी नौकरी समझ रहे हैं चेन्नई के कुछ बल्लेबाज
वैसे देखा जाए तो धोनी के फैंस इनसे काफी उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन केकेआर से मिली हार के बाद सभी फैंस निराश हो गए, जिसके चलते लोग चेन्नई की आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने इस हार के बाद सीएसके के बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ बल्लेबाजों ने इसे सरकारी नौकरी समझ लिया है। कुछ करो या ना करो सैलरी तो वैसे भी मिलनी है। सहवाग ने कहा कि इस लक्ष्य का पीछा किया जाना चाहिए था, लेकिन केदार जाटव और रविंद्र जडेजा द्वारा खेली गई डॉट बॉल ने सहायता नहीं की। मेरे ख्याल से चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ बल्लेबाज सीएसके को सरकारी नौकरी समझते हैं चाहे यह कैसा भी प्रदर्शन करें, इनको तो इनकी सैलरी मिलेगी।
आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने खराब बल्लेबाजी के लिए जाधव को निशाने पर लिया है, जिन्होंने 12 गेंदों पर मात्र 7 रन बनाए। वीरू की बैठक में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैन ऑफ द मैच के असली हकदार केदार जाधव है। उन्होंने कहा कि केदार जाधव रन करना तो दूर, वह भागना भी नहीं चाहते थे। सीएसके जिसने अब तक आठ फाइनल खेले हैं, इस सीजन में छह मैचों में केवल दो मैच ही जीत सकी है। येलो आर्मी का अगला मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक छह मैच इस सीजन में खेल चुकी है, जिसमें से इसे चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। केकेआर ने सीएसके के समक्ष जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन ही बना पाई थी जाधव ने 12 गेंद में मात्र 7 रन बनाकर नॉक आउट हो गए। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुद 12 गेंद पर 11 रन बनाए थे जिसके बाद यह आउट हुए। इस मुकाबले के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।