फिल्म विवाह में सांवली बहन का रोल निभाने वाली छोटी अब हो गयी है बड़ी…दिखती है गजब की खुबसूरत
हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर हफ्ते एक नई फिल्म रिलीज़ होती है जिनमे से कुछ फिल्मे तो सुपर डुपर हिट भी हो जाती है और कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती है और कुछ फिल्मे ऐसी भी होती है जो हमारे दिलो दिमाग में बस जाती है साथ ही उनके किरदार भी हमारे दिमाग में अच्छे तरह से बस जाते है और जब भी कभी उस फिल्म की बात होती है तो हमे सरे किरदार एक ही झटके में याद आ जाते है |आज हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे हो वो भी कुछ ऐसी ही है जी हाँ हम बात कर रहे है साल 2006 में बनी फिल्म विवाह की जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुपरहिट हुई थी और दर्शकों का खूब प्यार मिला था |
विवाह फिल्म की कहानी जितनी अच्छी थी उतने ही अच्छे थे उसके किरदार भी थे और इसीलिए इस फिल्म को हर किसी ने इतना प्यार दिया था |इस फिल्म के किरदारों की बात करें तो इसमें लीड रोल में शहीद कपूर और अमृता राव थी साथ ही साइड रोल में भी कई ऐसे चेहरे थे जो लोगो के जहन में बस गये थे और आज हम विवाह फिल्म के एक ऐसे ही किरदार के बारे में बात कर रहे है जिसे लोगो ने खूब पसंद किया था जी हाँ ह बात कर रहे है फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली सांवली बहन छोटी की जिसने अपने शानदार एक्टिंग से खूब वाहवाही लुटी थी |
फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली उस सांवली लडकी का असली नाम अमृता प्रकाश है जो रियल लाइफ में काफी सुन्दर है और पहले से काफी बड़ी भी हो गयी और इन दिनों अमृता प्रकाश अपने खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा में बनी हुई है |अमृता का लुक विवाह मूवी के लुक से बिल्कुल अलग है |फिल्म में उन्हें सांवला दिखाया गया था और रियल लाइफ में अमृता बहुत ही खुबसूरत दिखती है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते है |11 मई 1987 को अमृता का जन्म राजस्थान जयपुर शहर में हुआ था और अमृता ने चार साल में ही एक विज्ञापन कम्पनी में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी|
अमृता ने विज्ञापन के अलावा कई सरे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी है जैसे तुम बिन जाऊं कहाँ, क्या हादसा क्या हकीकत, कोई अपना सा, ये हैं आशिकी, सात फेरे – सलोनी का सफ़र जैसे टीवी शो में अमृता प्रकाश नजर आ चुकी है |अमृता ने वैसे तो कई फिल्मो में साइड रोल किये पर पर असली पहचान उन्हें विवाह फिल्म से ही मिली |विवाह के अलावा अमृता ने जिन फिल्मो में काम किया है उनका नाम है ‘तुम बिन’, ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘वी ऑर फैमिली’, ‘ना जाने कब से’|अमृता प्रकाश में न सिर्फ हिंदी फिल्मो में काम किया है बल्कि मलयालम फिल्मो में भी काम कर चुकी है |