हिंदी सिनेमा जगत की कई सुपरहिट मूवीस में नजर आने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लाखों दर्शकों को अपना फैन बनाया है. जानकारी के लिए बता दे हिंदी सिनेमा जगत की दमदार अभिनेत्री का जन्म भारत के चेंगलपट्टू तमिलनाडु में एक तमिल और उर्दू भाषा परिवार में हुआ था. गौरतलब है कि अभिनेत्री के पिता जिला मैजिस्ट्रेट थे जिसके कारण उन्हें कई स्थानों पर तैनात रहना पड़ता था. सन 1948 में इनके पिता इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए. जिसके कुछ समय बाद सन् 1955 में इनकी मां का भी निधन हो गया.
जानकारी के लिए बता दे अपने पिता की इस दुनिया से अलविदा कह जाने के एक साल बाद इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘रोजुलु मरई’ के जरिए की थी. इस फिल्म में यह एक्ट्रेस बाल कलाकार के रूप में नजर आई थी. बताते चलें वहीदा रहमान भारतनाट्यम कला में भी एक्सपर्ट थी. रोजुलु मरई मूवी में ही उनको प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता गुरुदत्त ने देखा था. गुरुदत्त ने इस दमदार अभिनेत्री को कई मूवीस में अभिनय करने का मौका दिया. इन मूवीस मे ‘प्यासा’, ’12 ओ’क्लॉक’, ‘कागज के फूल’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’, ‘चौधविन का चांद’ जैसी मूवी के नाम शामिल है.
गौरतलब है कि दर्शकों को वहीदा रहमान की जोड़ी हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता देवानंद के साथ काफी ज्यादा पसंद आई थी. इतना ही नहीं इस अभिनेत्री ने इनके साथ पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार अभिनय किया था. इन फिल्मों में सी.आई.डी., सोलवा साल, काला बाजार, बात एक रात की और गाइड जैसी दमदार मूवीस के नाम शामिल है यह मूवीस बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और दर्शकों को इन मूवीस में देवानंद के साथ वहीदा रहमान की अदाकारी काफी ज्यादा पसंद आई थी. हिंदी सिनेमा जगत किस दमदार अभिनेत्री 1965 में आई इन की ‘गाइड’ मूवी और 1968 में नील कमल मूवी में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी प्राप्त किया था.
वहीदा रहमान की मुलाकात शगुन मूवी के दौरान कमलजीत सिंह से हुई. इसके बाद इन दोनों 17 अप्रैल सन 1974 में एक दूसरे के साथ विवाह रचा लिया. और यह अभिनेत्री बेंगलुरु में अपने पति के साथ अपना जीवन व्यतीत करने लगी. इस शादी से यह अभिनेत्री दो बच्चों की मां बनी. इसमें इनके बेटे सोहेल और बेटी काशवी का नाम शामिल है. बाद में इनके पति कमल जी की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद यह फिर से अपने मुंबई के घर साहिल में लौट आई.
जानकारी के लिए बता दें अभिनेत्री के पति ने नवंबर 2000 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इनके बेटे सोहेल ने एमबीए की डिग्री प्राप्त कर ली है और बेटी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रही है इनकी बेटी एक ज्वेलरी डिजाइनर भी है. पति की मृत्यु के बाद वहीदा एक्टिंग की दुनिया में दोबारा दिखाई नहीं दे. गौरतलब है कि इनकी बेटी काशवी हिंदी सिनेमा जगत से जुड़ी हुई नहीं है. लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा अच्छी है. इसके पीछे का कारण है कि वह हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मां से संबंधित जानकारी शेयर करती रहती है. जिसके कारण लोगों ने काफी अच्छे से जानते हैं.
वहीदा की बेटी का काशवी बतौर फैशन डिजाइनर काम करती है और वह अपने काम से काफी ज्यादा खुश है. शायद उनकी खुशी की एक वजह यह भी है कि वह हिंदी सिनेमा जगत की एक ऐसी अभिनेत्री की बेटी है जिन्होंने एक समय में एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी में दमदार अभिनय किया था.