समुद्र किनारे बिना शरीर के चलती नज़र आई व्यक्ति की टांगे, सोशल मीडिया पर हुआ सनसनीखेज दावा
गूगल अर्थ नई-नई रहस्यमय चीजों की खोज करता है. गूगल अर्थ पर कई बार यूजर्स ने कई तरह की अजीबोगरीब चीजें देखे जाने का दावा किया है. जिसके बारे में जानने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हुई. अब इसी बीच एक यूजर ने गूगल अर्थ पर एक अजीबो गरीब चीज देखने का दावा किया. इसको देखने के बाद सभी अपने दांतों तले उंगलियां दबाते रह गए. दरअसल गूगल मैप्स के माध्यम से यूजर अनजानी जगहों का भी आसानी से पता कर लेती है जूम करके देखने पर उसके आसपास की जगह भी साफ नजर आने लगती है लेकिन कई बार गूगल मैप्स के जरिए इंसान ऐसी हैरतअंगेज चीजों का पता लगा लेते हैं. जिसको देखने के बाद वह खुद भी हैरान रह जाते हैं.
इसी बीच अब एक शख्स ने इंडियन साइट रेडिट पर एक तस्वीर शेयर की है जो कि इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर इस शख्स का कहना है कि यह तस्वीर उसने गूगल मैप के माध्यम से हासिल की है लेकिन इस तस्वीर की खास बात यह है कि इस तस्वीर में एक व्यक्ति की चप्पल पहने हुए उसकी टांगे नजर आ रही है. लेकिन उस व्यक्ति के शरीर का ऊपर का हिस्सा बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा. यह तस्वीर समुंदर किनारे किसी बीच की है. तस्वीर को देखने के बाद सभी काफी ज्यादा हैरान है.
‘u/helloalola’नाम के एक्रेडिट यूजर ने इस अजीबोगरीब तस्वीर को क्लिक करने का दावा किया है. दरअसल इस तस्वीर की खास बात यह है कि इस तस्वीर में कोई इंसान नजर नहीं आ रहा बल्कि इंसान का केवल पैर दिखाई दे रही हैं ऊपर शरीर का पूरा हिस्सा गायब है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पूरी तरह से कंफ्यूज है. इस तस्वीर पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं जहां एक यूजर का कहना है कि इंसान का बाकी शरीर घर है केवल टांगे ही बीच पर घूमने के लिए आई है वहीं अन्य यूजर ने भी इस तस्वीर को देखने के बाद तरह तरह के कमेंट किए हैं.
जानकारी के लिए बता दे गूगल अर्थ पर इस तरह की कई अजीबोगरीब तस्वीर देखने को मिल जाती है हालांकि कई बार ऐसा खराब नेटवर्क के कारण होता है. हालांकि गूगल अर्थ जानकारी का भंडार है यहां से लोग कई तरह की जानकारियां भी हासिल करते हैं. कई बार तो गूगल अर्थ की मदद से लोग ऐसी जगह का पता लगा लेते हैं जिसके बारे में इससे पहले किसी को भी जानकारी नहीं होती. इससे पहले एक यूजर ने अंटार्कटिका में एक एलियन का बेस होने का दावा किया था. गूगल अर्थ जानकारी का स्रोत है इससे जितनी चाहे उतनी जानकारी प्राप्त की जा सकती है और आपको यह उस जगह पर भी बड़ी आसानी से लेकर जा सकता है जिसके बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा.