Site icon NamanBharat

40 की उम्र में दिखना चाहती हैं 25 की तो आज ही शुरू कर दे ये काम

ऐसी शायद ही कोई महिला हो जो खूबसूरत ना दिखना चाहें और इससे भी ज्यादा ज़रूरी होता है कि हम महिलाएं हमेशा अपनी एक्चुअल उम्र से कम दिखने की कोशिश करती हैं। सोशल मीडिया पर जब एक्ट्रेस की फोटोज़ को देखते हैं तो उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। हम आम महिलाएं भी चाहती हैं कि 40 की उम्र में 25 साल जैसी खूबसूरत और यंग दिखें। हालांकि उसके लिए हर मुमकिन की गई कोशिश भी फेल हो जाती है। इसका कारण ये नहीं है कि आप एफर्ट्स नहीं लगा रही बल्कि इसका कारण ये है कि आप सही तरीका नहीं चुन रही हैं। इसीलिए मैं आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आई हूं जिसे आप फॉलो करेंगी तो 40 की उम्र में 25 जैसी खूबसूरती पा सकेंगी। आपकी उम्र को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि आप कितने साल की हैं।

ऐसी दिखेंगी अपनी उम्र से कम-

कई बार मेकअप ऐसा कमाल करता है कि लोग आपकी उम्र को लेकर धोखा खा जाते हैं। मेकअप एक ऐसी चीज़ है तो जवान को बूढ़ा और बूढ़े को जवान दिखा सकता है। इसीलिए कोशिश करें कि आप जब भी मेकअप करें तो उसे नीचे बताए गए तरीकों के अनुसार ही करें।

अगर आप कम उम्र नज़र आना चाहती है तो सबसे ज़रूरी है कि आप हमेशा अपना मेकअप लाइट रखें। मतलब ये कि आपकी लिप और आई मेकअप में दो शेड का अंतर हो।

दूसरा सबसे ज़रूरी है कि आप कौन सा मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। क्योंकि खराब मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को खराब भी कर सकता है। लेकिन वहीं, अगर आप अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज़ करेंगी तो ये आपके चेहरे पर दिखने वाले एजिंग के इफेक्ट्स को कवर कर लेंगे।

अगर आपको ड्रेस से मैचिंग लिपस्टिक लगाना पसंद है तो आज ही बंद कर दें। क्योंकि इससे उम्र बड़ी दिखती है। आप कोशिश करें तो यंग लुक के लिए आप कोरल, ऑरेंज, पिंक जैसे ब्राइट शेड्स का इस्तेमाल करें।

ये आपके लिए किसी मैजिक का काम कर सकता है। पार्टी के रेडी हो रही हों या कैजुअल मीट-अप के लिए थ्री इन वन फाउंडेशन अप्लाई करें और मिनटों में पाएं फ्रेश के साथ यंग लुक।

बाल ऐसी चीज़ है जो आपके लुक में सबसे ज्यादा इफेक्ट डालते हैं। आपकी उम्र को कम दिखाने में हेयर स्टाइल का बहुत बड़ा रोल होता है। इसीलिए ऐसा हेयर स्टाइल चूज़ करें जो आपको यंग दिखाएं। जैसे स्ट्रेटनिंग का इस्तेमाल, हाई पानी, स्टाइलिश बन आदि। ये आपको स्टाइलिश येट यंग लुक देंगे।

तो इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप भी अपनी उम्र से कम नज़र आ सकती हैं। इसके अलावा ध्यान रखें कि आपको प्रोपर अरना स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। हेल्दी खाना खाएं और साथ ही लिक्विड ज़रूर लें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटिड रहती हैं और आपकी यंग दिखती हैं।

 

ऐसी ही ब्यूटी और स्टाइल टिप्स को फॉलो करने के लिए नमनभारत के साथ जुड़ें रहें।

Exit mobile version