अम्बानी परिवार को भी पीछे छोड़ देगा इस अनोखी शादी का जश्न, आपने भी पहले कभी नही देखा होगा ऐसा
दोस्तों ये तो हम सभी जानते है की इन दिनों पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर जरी है और विश्व के कई बड़े देश इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे है और यही हाल हमारे भारत देश का भी है |कोरोना की वजह से दुनिया के हर इन्सान पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ा और और इस वायरस का कोई भी वैक्सीन न होने की वजह से देश में कोरोना के शुरुआती समय में पूरे देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था जिसके कारण कई सारे वेडिंग फंक्शन भी रुक गये और भी बहुत सरे आयोजनों पर रोक लगा दिया गया था|
वही अब धीरे धीरे जहाँ देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है वही अब धीरे धीरे शादी विवाह के आयोजन भी शुरू कर दिए गये है| लेकिन अभी भी शादी विवाह के आयोजन में ज्यादा लोगो की भीड़ लगाने पर पूरी रोक लगी हुई और कुछ शर्तों के साथ इन आयोजनों की मंजूरी दी गयी है| वहीँ इस समय अक्टूबर का महिना चल रहा है और ये महिना शादी विवाह का सीजन माना जाता है
ऐसे में हमारे टीवी जगत के और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटी भी बहुत ही साधारण अंदाज में शादी के बंधन में बंधे है और वही आज हम आपको एक ऐसे भारतीय कपल के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अभी हाल ही ब्रिटेन में बहुत ही अनोखेअंदाज में शादी रचाई है और इस शादी में ऐसा बहुत कुछ खास था की जिसे देख अम्बानी परिवार की शादी भी फीकी पड़ गयी
हम जिस कपल की बात कर रहे है उनका नाम है रोमा पोपट और विनल पटेल जिन्होंने अभी हाल ही में 500 एकड़ की जमीन पर पर ड्राइव इन वेडिंग प्लान किया था जिसका मतलब ये है की इस शादी में शामिल होने वाले हर मेहमान कार में स्वर होकर आये थे और बिना अपनी कार से बाहर आये ये सभी मेहमान इस कपल की विवाह का साक्षी बना और कपल को आशीर्वाद भी दिया वो भी बिना कार से बाहर निकले वही इन मेहमानों को स्नैक्स सर्व करने के लिए वेटर्स भी लगाये गये थे |
बता दे इस फंक्शन में पूरे 250 मेहमान शामिल हुए थे वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन ड़ों ब्रिटेन में शादी विवाह के आयोजन के दौरान मात्र 15 लोग से ज्यादा लोगो के शामिल होने की अनुमति नहीं है पर इस कपल ने प्रशासन से 250 लोगो को शादी में शामिल करने की अनुमति मांगी| और इन्हें मिल भी गयी जिसकी शर्त ये रखी गयी की कोई भी मेहमान अपनी कार से बाहर नहीं आएगा|
बता दे ये विवाह पूरे हिन्दू रीती रिवाज के साथ संपन्न हुई और शादी का पूरा नजारा बड़े स्क्रीन पर भी दिखाया जा रहा था और इतना ही नहीं इस समारोह के दौरान हल्की हल्की बारिश भी हो रही थी जिस वजह से माहौल और भी रोमांचक बन गया |