दिल्ली में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, CM केजरीवाल ने किए बड़े ऐलान, जानिए और क्या-क्या है नई पाबंदियां
कोरोना वायरस की महामारी ने देश भर के लोगों को काफी परेशान कर रखा है। काफी लंबे समय से सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है परंतु कोई भी फायदा नजर नहीं आ रहा है। देश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है, जिसके चलते सरकार काफी चिंतित है। राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 के मामले दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की बैठक के बाद कोरोना को लेकर बहुत बड़े फैसले किए गए हैं।
आपको बता दें कि बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से हमने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पाबंदी रहने वाली है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह साफ कर दिया है कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी। अगर किसी को यात्रा करना है तो यात्री ऐसी स्थिति में अपना टिकट दिखा कर यात्रा कर सकता है और कर्फ्यू पास भी दिए जाएंगे। सिनेमा हॉल में 30% ही दर्शकों की उपस्थिति की मंजूरी होगी। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रेस्तरां में बैठकर खाने की पाबंदी होगी, भोजन की होम डिलीवरी होगी। इसके अतिरिक्त राजधानी में मॉल, स्पा और जिम को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सिनेमा हॉल 30% क्षमता के साथ चलाए जाएंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं, जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 6 अप्रैल 2021 को नाइट कर्फ्यू लगाया था, जो 30 अप्रैल तक लागू रहने वाला है। इसी बीच नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया गया है। नाईट कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा। बता दें कि वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे से होगी और यह सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा।
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है, जिसके चलते मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों में सबसे ऊपर आता है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 17282 नए मामले सामने आए थे और कोरोना संक्रमण के कारण 104 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग का ऐसा कहना है कि अब तक दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 767438 हो गई है और 11540 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 50736 हो गए हैं और अब तक कुल 705162 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर को वापस जा चुके हैं।