तलाक लेने से पहली रात आखिर क्या हुआ था मलाइका अरोड़ा के साथ? यहाँ जानिए
हिन्दी सिनेमा जगत की जानी मानी हॉट अभिनेत्री में से एक मलाइका अरोड़ा भी हैं जो अक्सर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं. हालाँकि अब मलाइका फिल्मों में अभिनय का काम ना कर रही हों परंतु वो फिल्म जगत की टॉप अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है. अपनी खूबसूरती और स्टाइल के कारण से वो कई टीवी रिएलिटी शोज मे जज के रूप में दिखाई देती हैं. और इसके साथ ही वो कई इवेंट्स का भी हिस्सा बनती है. यहाँ आपको बता दें हैं कि मलाइका और अरबाज ने लव मैरिज की थी. यहां तक की मलाइका ने ही अरबाज को शादी के लिए अप्रोच किया था. परंतु फिर शादी के 18 साल बाद दोनों अलग हो गए. मलाइका के इस फैसले से हर कोई दंग था. साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.
वहीं जब से दोनों तलाक लेकर अलग हुए तब इनके तलाक को लेकर मीडिया में कई तरह की बातें होती थी पर इस मामले पर ना तो अरबाज ने और ना ही मलाइका ने कभी कोई बात की. जिसके बाद हर कोई बस इनके तलाक होने की वजह के अनुमान लगाने लग गया. वहीं पहली बार मलाइका अरोड़ ने अपने और अरबाज के तलाक को लेकर खुलकर चर्चा की है. यहाँ मलाइका ने तलाक का साफ-साफ कारण तो नहीं बताया लेकिन ये बताया है कि अगर आप किसी के साथ खुश नहीं हो तो सही यही है कि आप उससे दूर हो जाओ.
आपको बता दें, कि मलाइका अरोड़ा कुछ समय पहले करीना कपूर के रेडियो चैट शो पर गई थीं, जहां पर उन्होनें कहा कि जब वो तलाक लेने वाली थी तो इस बात पर उनके घर वाले क्या कहते थे. मलाइका कहती हैं कि “मुझे लगता है कि सभी की पहली सलाह थी कि ये सब मत करो लेकिन आपको ये कोई नहीं कहता कि हां प्लीज जाइए करो. लोग सबसे पहले यही कहेंगे कि जो भी कर रहे हो सोच समझ कर करो मैं भी इसी स्थिती से निकली हूँ.”
हालाँकि अभिनेत्री ने यह भी बोला, “लेकिन जब मेरे दोस्त और परिवारवालों को फील हुआ कि मैं अपने फैसले पर डटी हूं तो वह मेरा साथ देने लगे. सभी ने बोला.. अगर तुम ऐसा कर रही हो तो हमें तुम पर गर्व है. तुम एक स्ट्रॉन्ग लेडी हो. जब मेरे परिवार ने ऐसा बोला तो मुझे इससे और ताकत मिली जो मुझे चाहिए थी.” मलाइका ने बोला कि घर वालो के साथ के बाद मैं और भी ताकतवर हुई और अपने फैसले पर डटी रही. इसी के साथ मलाइका ने और भी कई बातें शेयर की. यहाँ मलाइका के चैट का पूरा वीडियो भी आप देख सकते हैं.