महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के पति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. इस महामारी के दौरान फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव पड़ा है. ना ही सही तरीके से शूटिंग हो पा रही है और ना ही दर्शक फिल्म देखने के लिए अपने घरों से निकाल पा रहे है. कोरोना की दूसरी लहर से भी बॉलीवुड से लेकर आम लोग बराबर मात्रा में परेशान है. इसी दौरान सारे सुरक्षा इंतजामों के बीच अभिषेक बच्चन शूटिंग के रहे है. फिल्म की शूटिंग का दृश्य कुछ इस प्रकार है.
बता दे कि फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन को शनिवार को आगरा के केंद्रीय जेल से रिहा किया जा रहा था. जैसे ही वह केंद्रीय जेल से बाहर आए तो वहां मौजूद भीड़ उनके बारे लगाने लगी. सभी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस दौरान किसी नेता की तरह अभिषेक बच्चन ने लोगों को हाथ फेहरा अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान हर कोई उनके पास जाने और देखने को उतावला नजर आया. बता दे की यह नजारा उनकी फिल्म दसवीं की शूटिंग का था जिसमें वह एक नेता का किरदार निभा रहे है. अभिषेक के साथ अभिनेत्री यामी गौतम और निमरत कौर भी नजर आने वाली है.
दरअसल आगरा में इन दिनों अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर फिल्म दसवीं की शूटिंग चल रही है. यह फिल्म एक सोशल कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है वहीं तुषार जलोटा इस फिल्म के डायरेक्टर है. बतौर डायरेक्टर यह तुषार की पहली फिल्म है. इस फिल्म में अभिषेक एक कद्दावर नेता गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. खबरों के अनुसार इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कम पढ़े लिखे बंदी नेता का रोल निभाने वाले हैं. ये कहानी दिखाएगी कि कैसे काबिलियत के दम पर जेल में बंद शख्स भी दसवीं पास कर सकता है.
बहरहाल इसी कड़ी में शनिवार को आगरा की केंद्रीय जेल के बाहर उनके जेल से रिहा होने का सीन शूट किया गया. जैसे ही अभिषेक बच्चन नेता गंगाराम चौधरी के किरदार में जेल से बाहर आए तो स्क्रिप्ट के हिसाब से वहां शूटिंग के लिए जुटाई गई भीड़ ने गंगाराम चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस पर नेता ने अपनी जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. आगरा को हरित प्रदेश के केंद्रीय जेल का लुक दिया गया है. स्क्रिप्ट के हिसाब से जगह जगह लोगो भी लगाए गए है. बता दे की शूटिंग करने के लिए आस पास से कुछ लोगो को बुलाया गया था ताकि अभिषेक का अभिवादन किया जा सके.