जब राज बब्बर की बात पर रो दिए थे अमर सिंह, कहा था- “मुझे याद नहीं रहा कि मेरी भी बेटियां हैं…”
सभी जानते हैं कि पूर्व सांसद अमर सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं लेकिन उनके निजी और राजनीतिक जीवन से जुड़े हुए कई ऐसे किस्से है जो आज भी याद किये जाते रहते हैं. आपको बता दें कि अमर सिंह समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल हुआ करते थे. अमर सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं थे. हालाँकि वहीं मुलायम सिंह के सबसे करीबी रहने वाले अमर सिंह ने सपा की काया पलटने का काम किया था. बता दें अमर सिंह ने मुलायम सिंह का साथ देने के चक्कर में कई बार अपने परिवार के साथ भी कंप्रोमाइज कर लिया था. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो कि शायद ही आपने कभी सुना होगा. चलिए बताते हैं:-
दरअसल अमर सिंह एक बार फिल्म अभिनेता से राज नेता बने राज बब्बर की कुछ बातों पर इतना टूट गए थे कि बुरी तरह रो पड़े थे. उनकी बातों से अमर सिंह को अंदर तक तोड़ दिया था.वहीं नवभारत टाइम्स के अनुसार पूरा मामला तब का रहा है जब राज बब्बर समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे. अमर सिंह उन दिनों पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखा करते थे. उसी दौरान ये हुआ था.
आपको बता दें कि एक बार अमर सिंह कुछ पत्रकारों और मित्रों के साथ लखनऊ में सहारा प्रमुख सुब्रत राय के बंगले पर मौजूद थे. हालाँकि वहां किसी IAS अधिकारी ने उन्हें बताया था कि आगरा में राज बब्बर ने उनके बारे में उल्टा-सीधा बयान बाजी दिया है. गौरतलब है कि तब राज बब्बर की बातों से अमर सिंह काफी दुखी हो गए थे. अमर सिंह ने वहां उपस्थित अपने कुछ पत्रकार मित्रों से कहा था कि, “मैंने पूरी जिंदगी मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी के लिए लगा दी है मैं खुले दिल से लगा रहा हूं.”
इसके बाद अमर सिंह ने आगे कहा था कि मैं भूल गया हूँ कि मेरी भी बच्चियां हैं और वो बड़ी हो चुकी हैं. उन्हें पिता का प्यार नहीं पता चल पाया है. यह कहते हुए अमर सिंह फूट-फूट कर रोने लग गए थे. हम आपको बता दें कि वह ऐसा दौर था जब राज बब्बर और अमर सिंह के बीच खींंचतान चलती ही रहती थी. बाद में राज बब्बर समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे और कांग्रेस में चले गए थे. हालाँकि अभी भी राज बब्बर कांग्रेस पार्टी में ही हैं और अमर सिंह अब इस दुनिया को अलविदा कर चुके हैं.