Site icon NamanBharat

जब नोरा फतेही के साथ कास्टिंग डायरेक्टर ने कर दी थी ये गलत हरकत, फूट-फूटकर रो पड़ी थी अभिनेत्री

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में सैकड़ों लोग रोजाना अपनी किस्मत आजमाने जाते हैं. एक बड़ी इंडस्ट्री होने के नाते यहाँ कई तरह के कलाकार खुद को यहाँ स्थापित करना चाहते हैं. हालाँकि यहाँ पहुँचना और खुद को स्थापित करना आसान नहीं है. लेकिन मेहनत और लगन के बलबूते कोई भी मुकाम पाया जा सकता है. इंडस्ट्री में ऐसे कई सफल कलाकार है जिन्होंने जीरो से हीरो बनने का सफर तय किया है. यही कारण है कि बाॅलीवुड अपनी चकाचौंध के कारण विदेशी मूल के लोगों को भी आकर्षित करता रहा है. ऐसे कई कलाकार है जो विदेशी मूल के होते हुए भी बाॅलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा रहे हैं. ऐसी ही एक बाॅलीवुड कलाकार नोरा फतेही हैं जो आज अपने हुनर की बदौलत सफलता की ऊँचाइयो पर हैं हालाँकि उनके लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा था. बता दें कि वह बहुत स्ट्रगल करके इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं.

आपको बता दें कि नोरा फतेही को इस समय की बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कहे तो ये किसी भी तरह से गलत नहीं हो सकता है. दरअसल नोरा फतेही अपने डांसिंग कौशल से इस कदर लोकप्रिय हो चुकी हैं कि हर तरफ ही उनके टैलेंट का ही डंका बजता दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि नोरा फतेही आज अपने टैलेंट की बदौलत बुलंदियों पर पहुंच चुकी हैं. यहाँ तक पहुंने में नोरा फतेही को जो दिक्कते आई और उन्होंने जो स्ट्रगल किया उसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं.

दरअसल नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था कि जब वह कनाडा से मुंबई आ गई थीं तो उनका अनुभव कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. नोरा फतेही जब बॉलीवुड में काम की तलाश कर रही थीं तो एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें कॉल करके खुद बुलाया था. वहीं कास्टिंग डायरेक्टर के बुलाने पर नोरा फतेही उससे मिलने उसके घर चली गई थीं लेकिन इस महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें घर पर बुला कर नोरा की खूब बेइज्जती की थी जिसे नोरा आज तक नहीं भूल पाई हैं. गौरतलब है कि उस समय नोरा काम की तलाश में थी और बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थी. वह उस समय कुछ नहीं कर सकती थी हालाँकि उन्होंने हाल नहीं मानी और मेहनत करती रही.

आपको बता दें कि कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा से यह कहा था कि – तुम्हारे अंदर कोई टैलेंट ही नहीं है और तुम्हें यहां से वापस चले जाना चाहिए. हमें तुम जैसे लोगों की जरूरत बिल्कुल नहीं है. नोरा फतेही ये सुन कर वहां से घर चली आई थीं और फिर फूट-फूट कर रोई भी थीं. उन्हें इस बात से बेहद बुरा लग गया था. इसके बाद नोरा फतेही ने खूब मेहनत की और अब उन्हें काम की कोई कमी नहीं रहती है. उनके टैलेंट का लोहा पूरा बॉलीवुड मान रहा है. लगातार नोरा फतेही अपने काम से लोगों का दिल जीतती रही है. नोरा फतेही की सोशल मीडिया पर भी भारी चर्चा रहती है और लोग उन्हें भारी संख्या में फोलो करते हैं.

Exit mobile version