Site icon NamanBharat

जब “दिया और बाती हम” की एक्ट्रेस दीपिका ने अपने को-स्टार अनस राशिद को जड़ दिया था तमाचा, जानिए क्या थी वजह

स्टार प्लस के टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ एक समय का सबसे हिट शो रहा था. यह सीरियल महिला उत्थान के थीम पर आधारित थी. शो में लीड किरदार निभा रहीं दीपिका सिंह यानी संध्या राठी ने एक बार अपने को-एक्टर अनस रशीद यानी सूरज राठी को पूरी यूनिट के सामने जोरदार तमाचा जड़ दिया था. यह मामला बेहद गंभीर हो गया था और जब दर्शकों को इस बात की भनक लगी तब शो की शानदार टीआरपी धड़ाम से नीचे गिर गई थी.

दरअसल एक इंटीमेट शूट के दौरान अनस ने प्रोडक्शन के तरफ से की गई क्यू को मिस कर दिया और पीछे से पकड़ने के बजाय उन्होंने दीपिका को सामने से पकड़ लिया था. जिसके बाद दीपिका असमंजस में आ गई. इस घटना से वे बहुत परेशान हो गई और वहीं उसी वक़्त उन्होंने अनस को एक ज़ोर का तमाचा लगा दिया और शूट के दौरान है चिल्लाने लग गई. शूटिंग के दरमियान दीपिका ने अनस की अनबन से वहां मौजूद लोगों को एहसास हुआ कि यह मामला काफी सीरियस हो चुका है. प्रोडक्शन टीम ने यह मामला सुलझाने की भी कोशिश की थी.

हालांकि एक सूत्र ने यह भी बताया था कि दीपिका ने कनिका माहेश्वरी से सारी बातें बताई थी. उन्होंने उनसे बहुत देर बात की ओर सारे मसलों पर उनसे बहुत देर बातचीत की थी. बहुत लोग ऐसा भी मंत्र है कि कनिका माहेश्वरी ने है दीपिका को यह सलाह दी थी कि वे अनस को बदतमीजी के लिए थप्पड़ मार दे.

गौरतलब है कि बाद में दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अनस और में प्रोफेशनल्स है और हमने अपनी सारी गलतफहमी दूर कर ली है. उन्होंने यह भी कहा कि वे नहीं चाहती की उनकी गलतफहमी का कोई भी असर शो पर पड़े. उन्होंने आगे कहा कि आज हम जो भी है वो संध्या और सूरज के किरदार से है, हम दोनों ने सारी गलतफहमी दूर कर ली है.

वहीं अगर बात करे अनस की तो उन्होंने संध्या की सारी बातों को नकारते हुए कहा “बचा लिया है, माई फुट, हमारी शो की टीआरपी उसी दिन से गिरने लगी जब से वो ग़लत थप्पड़ वाली घटना हुई थी. हम उस बात को वहीं खत्म कर सकते थे, हमारे बीच कुछ भी ठीक नहीं हुआ है.” बहरहाल शो की लीड जोड़ी के बीच पिछले काफी दिनों से खटपट चल रही थी. शो खत्म होने पर शो के दौरान भी ये एक्टर्स एक दूसरे से बात नहीं करते थे. ना ही वे शो के बाद कभी मिले और ना ही चार सालों के बीच कभी भी एक दूसरे से बात की.

Exit mobile version