बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर धर्मेन्द्र को भला कौन नहीं जानता. अपने बिंदास अंदाज और पर्सनैलिटी से वे हर किसी के चहिते माने जाते है. वे अक्सर बेबाकी से बोलते पाए जाते है और जो दिल में होता है वहीं जुबान पर भी के आते है. वे इसी वजह से ट्रॉल भी किए जाते है मगर वे हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह भी बनाए हुए है. धर्मेन्द्र पंजाब के जाट समाज से है और किसान आंदोलन के लिए चिंतित भी है मगर अपने बेटे सनी देओल के बीजेपी नेता होने के चलते इस आंदोलन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे थे है मगर उनके इशारे से ही उन्होंने इसके ऊपर अपनी राय रख दी है.
दरअसल कुछ साल पहले ही पूरा देओल परिवार एक फिल्म में साथ नजर आया था जिसका नाम ” पोस्टर ब्वॉयज” था. यह फिल्म समाज में नसबंदी के फायदों को बताने के लिए बनाई गई थी. यह फिल्म देओल फैमिली के विजेता प्रोडक्शन के द्वारा ही बनाई गई थी. इसके ट्रेलर लॉन्च पर सनी और बॉबी देओल सहित धर्मेन्द्र भी मौजूद थे. बात चीत के दौरान है ट्रेलर लॉन्च इवेंट में धर्मेन्द्र ने फिल्म पर ऐसी टिप्पणी कि वहां मौजूद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. एक्टर के इस अंदाज़ से लोग ज्यों के त्यों ठाहके लगने लगे.
बता दे की धर्मेन्द्र ने ट्रेलर लॉन्च के वक़्त यह कहा कि “इसी विषय पर एक मराठी फिल्म बहुत चली थी, लेकिन ये वाली उससे भी बड़ी मूवी साबित होगी. हम 55 वर्षों से इंडस्ट्री में हैं और हमेशा ढाई किलो का हाथ देखा है. मेरे परिवार की ओर से नसबंदी पर ये फिल्म है. मेरी नसबंदी तो कुदरत भी नहीं कर सकी. मैंने निर्देशक श्रेयस से कहा कि ऐसी कहानी लेकर आओ जिसमें नसबंदी और शराबबंदी न हो. कुछ इस तरह की बंदी हो कि तकलीफ न हो.” इसी बात से इंटरव्यू का माहौल बिल्कुल बदल गया और लोग यह बात को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
हालांकि की धर्मेन्द्र ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी से शादी की थी मगर वे पहले से भी शादी शुदा थे. बता दे की उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. और इस शादी के रहते ही उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी की. गौरतलब है कि दोनों पत्नियों से धर्मेन्द्र के कुल 6 बच्चे हुए थे. पहली शादी से सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल हैं. वहीं हेमा मालिनी से शादी से उन्होंने और दो बेटियो को जन्म दिया जिनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल है. फिलहाल वे अपने बुढ़ापे के दिन अपनी पत्नी के साथ ही बिता रहे है.