अपने पुराने दिनों को याद करके जब भावुक हो उठे धर्मेन्द्र, फैन्स को बताया कैसे गैरेज में कटती थी रातें
धर्मेंद्र हिंदी फिल्म जगत के सफल और दमदार अभिनेताओं में से एक है उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में मौजूद है. अभिनेता के दमदार अभिनय का हर कोई दीवाना है फिल्मों में अपने दमदार कद काठी और एक्शन के लिए जाने जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र को ‘हीमैन’ के नाम से भी जाना जाता है. धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी में जबरदस्त अभिनय कर अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया है. दर्शकों को अभिनेता की फिल्में खूब पसंद आती है. एक्टर ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि भले ही आज धर्मेंद्र की पहचान एक सफल अभिनेता के रूप में की जाती है लेकिन उनकी इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष की एक दास्तान छुपी हुई है. धर्मेंद्र के लिए सफलता की इन बुलंदियों को छू ना इतना आसान नहीं था. एक टाइम में ऐसा आया था जब धर्मेंद्र अपने संघर्ष भरे समय को याद करके काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. इस दौरान अभिनेता ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने अपने जीवन में किन-किन मुसीबतों का सामना किया है तो चलिए जानते हैं.
जब भावुक हो गए थे धर्मेंद्र
दरअसल बात कुछ ऐसी है कि एक बार धर्मेंद्र इंडियन आईडल 11 के मंच का हिस्सा थे. इस दौरान अभिनेता ने अपने संघर्ष भरे जीवन की कहानी सभी के साथ साझा की थी. इतना ही नहीं अपने पुराने दिनों को याद कर धर्मेंद्र काफी ज्यादा भावुक भी हो गए थे. धर्मेंद्र ने कहा था कि जब वह एक सफल जी इंसान नहीं थे तो वह गैराज में अपनी रातें बिताया करते थे. क्योंकि मुंबई में रहने के लिए उनके पास उस समय घर नहीं था लेकिन पैसे कमाने और मेहनत करने का जज्बा अभिनेता के अंदर हमेशा से था. जिसके चलते धर्मेंद्र ड्रिलिंग फॉर्म में पार्ट टाइम जॉब किया करते थे. जहां उनको काम करने के ₹200 दिए जाते थे.
धर्मेंद्र आगे बताते हैं कि, ‘जब मैं स्कूल जाया करता था तो मैं स्कूल के बाद अक्सर एक पुल पर जाकर बैठ जाया करता था. जहां बैठकर मैं अपने सपनों के बारे में सोच विचार किया करता था. वहां मैं घंटों बहता रहता था और अपनी मंजिल के बारे में सोचता था लेकिन आज जब मेरा सपना पूरा हो गया है और मैं सफलता की बुलंदियों तक पहुंच गया हूं तो मेरे अंदर से एक आवाज आती है कि धर्मेंद्र तू एक सफल अभिनेता बन गया.’
जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं धर्मेंद्र
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र पंजाब के रहने वाले जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं. धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में कई सुपरहिट मूवीस में दमदार अभिनय किया. इनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई. अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी. इस फिल्म के बाद अभिनेता सफलता की बुलंदियों को छूते चले गए और उन्होंने कभी भी अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा.