हिंदी फिल्म जगत के सफल और दमदार अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके चाहने वालों की संख्या दुनियाभर में लाखों-करोड़ों में है। धर्मेंद्र ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी को दीवाना बना लिया है। फिल्मों में अपने दमदार कद-काठी और एक्शन के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र को “ही-मैन” के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
धर्मेंद्र की उम्र 87 साल की हो गई है परंतु आज भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं। लेकिन जब भी धर्मेंद्र फ्री होते हैं, तो सारा वक्त अपने फार्महाउस पर गुजारना पसंद करते हैं। आप ऐसा कह सकते हैं कि धर्मेंद्र अब फार्महाउस पर ही रहते हैं। अक्सर ही धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपने फार्महाउस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसमें वह कभी खेती करते हुए दिखते हैं तो कभी स्विमिंग और वर्कआउट करते हुए नजर आते हैं।
इसके साथ ही धर्मेंद्र फैंस के साथ अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े हुए किस्सों को भी साझा करते रहते हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वहीं हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने पंजाब के घर का वीडियो भी शेयर किया था। धर्मेंद्र ने वीडियो के जरिए अपने घर का नजारा दिखाते हुए यह बताया था कि तब हर दिन कैसा बीताता था और घर में कौन सी चीजें कहां होती थी।
जब धर्मेंद्र ने दिखाया गांव वाला घर
लुधियाना के पास स्थित साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र का बचपन वहीं पर बीता है और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी वहीं से प्राप्त की। जब एक बार अभिनेता धर्मेंद्र, विनय पाठक के शो “हर घर कुछ कहता है” में गए थे, तब उस दौरान अभिनेता ने अपने गांव वाले घर की झलक दिखाई थी। उस शो में धर्मेंद्र अपनी बचपन की पुरानी यादों में खोए हुए नजर आए थे और इस दौरान वह काफी भावुक भी हो गए थे।
धर्मेंद्र का साहनेवाल वाला घर और मां-पापा की यादें
वीडियो में धर्मेंद्र पंजाब, लुधियाना स्थित अपने गांव, बचपन के घर जाते नजर आए। इसी के साथ उन्होंने बचपन के दिनों के यादगार लम्हों को एक बार फिर ताजा किया था। जब धर्मेंद्र अपने गांव पहुंचे थे, तो वहां पर लोगों की भारी भीड़ लग गई और सभी अभिनेता को देख रहे थे। लोगों ने अभिनेता को जैसे ही देखा, उनको घेर लिया था। इसके बाद जैसे ही धर्मेंद्र ने अपने घर में कदम रखा, तो पुरानी यादों में खो गए थे। धर्मेंद्र ने तब यह बताया था कि घर का कौन सा कोना किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता था कौन सा सिटिंग या लिविंग रूम था और किचन कहां पर था।
धर्मेंद्र ने इस वीडियो में विनय पाठक को अपने भाई बहन और पूरे परिवार की तस्वीरों को भी दिखाया था, जो लिविंग रूम की एक दीवार पर टंगी हुई नजर आ रही थी। इस दौरान धर्मेंद्र वहीं पर बैठकर पुरानी यादों में खो गए थे। धर्मेंद्र ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि कैसे एक बार उन्होंने और भाई ने कुर्सी तोड़ दी थी। दोनों ही काफी डर गए थे कि पापा को पता चल गया तो उनकी बुरी तरह से पिटाई करेंगे।
pic.twitter.com/ECSa24waog Truth of life….we realised… when they have gone 🙏
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 9, 2022
तब धर्मेंद्र और उनके भाई ने उस टूटी कुर्सी को बड़े करीने से जोड़ दिया था और ड्राइंग रूम में रख दिया था। धर्मेंद्र ने यह बताया था कि एक भारी-भरकम आंटी थीं। जब वह एक बार घर आई थीं, तो वह कुर्सी पर बैठ गई थीं। जब टूटी कुर्सी के बारे में धर्मेंद्र के पिता जी को जानकारी हुई, तो अभिनेता ने आंटी पर ही सारा इल्जाम लगा दिया था।
जब मां रोटी बनाने पर लगाती थी आवाज
जब धर्मेंद्र ने घर को देखा तो उन्होंने यह कहा था कि ऐसा लग रहा है जैसे मां अभी अंदर से आवाज लगाएगी कि रोटी तैयार हो गई है, चल आजा। पापा आएंगे और बोलेंगे कि तू अभी तक स्कूल में ही गया। आपको बता दें कि धर्मेंद्र के पिता जी का नाम किशन सिंह और मां का नाम सतवंत कौर था। जब धर्मेंद्र ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर ली थी, तो उसके बाद उन्होंने एक टैलेंट कॉन्टेस्ट के लिए अपनी तस्वीर को भेजा था, जिसमें वह सिलेक्ट हो गए थे, जिसके बाद वह मुंबई में एक्टर बनने के लिए आए थे।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में आई फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से की थी। इस फिल्म के बाद अभिनेता सफलता की बुलंदियों को छूते चले गए और उन्होंने कभी भी अपने जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखा।