जानी मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी और अभिनेता विवेक दहिया आइडल कपल्स रहे है, पर एक बार अभिनेत्री ने प्यार की जटिलताओं को बताया था उन्होंने माना कि रिश्तों में हर तरह के उतार चढ़ाव आते हैं. प्यार का रिश्ता बहुत नाजुक रहता है, जरा सी बात बिगड़ने पर गुस्सा निकालते है और यहीं से रिलेशनशिप बिगड़ता है. कोई भी जब साथ रहता है तो छोटा मोटा झगड़ा स्वाभाविक है. रिलेशनशिप्स में ऐसा लगभग हर कपल है, पर जहां आप खूबियों से ज्यादा खामियों देखते हैं, वहां दिक्कत बढ़ जाती है. टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पति विवेक दहिया के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने प्यार और रिलेशनशिप्स को लेकर कुछ बाते की थी.
प्यार नही है आसान
आप सोशल मीडिया के जमाने में आप प्यार को किस तरह से देखते हैं? विवेक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर लोग अपना प्यार को ज्यादा बढ़ा कर शो करते है. लेकिन दिव्यांका उनकी बात पर असहमती जताती है और कहती है, ‘सोशल मीडिया पर जो कुछ दिखता हैं, उसके आधार पर किसी के रिश्ते की तुलना नहीं करें रियल रिलेशनशिप्स में लोग लड़ते हैं, बहुत उलझने हैं, कई संघर्ष होते हैं, और प्यार सच में बहुत जटिल होता है.’
खुद को सरल बनाना मुश्किल होता है
दरअसल लव रिलेशनशिप्स में जब आप बहुत कठोर बनते हैं और चाहते हैं कि सब कुछ आपके अनुसार हो, तो ऐसा न होने पर पार्टनर से आपकी तू-तू मैं-मैं होती है. आपको यह समझना चाहिए कि किसी भी रिश्ते को सहजता से चलाने के लिए आपको भी सरल होना पड़ेगा. इस बात में कोई संदेह की बात नहीं कि थोड़ी अनबन नहीं होगी लेकिन सरल रहने से रिश्ता मधुर रहेगा.
मतभेदों का बढ़ना
अक्सर ऐसा होता है कि छोटी मोटी असहमति बड़ा रूप ले लेती है और फिर उससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है. मतभेद भी वहीं से उत्पन्न होने लगता है. मतभेद से ही रिश्ते में दरार आनी शुरू हो जाती है. हमेशा कोशिश करनी की चाहिए कि मतभेद मनभेद में परिवर्तित न हो और असहमति को स्वीकार करने की भी कोशिश की जानी चाहिए.
दर्द और उदासी का महसूस होना
कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर की तरफ से रिश्ते को लेकर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं होती और वह अपनी ही लाइफ में व्यस्त दिखाई देने लगता है. इससे दुख और उदासी होने लगती है. कई बार साथी किसी और की तरफ भी आकर्षित होने लगता है लेकिन याद रखिए इस स्थिति में आपको उदास होकर नहीं बैठना चाहिए बल्कि अपने पार्टनर से खुल कर बात करनी चाहिए. अगर आप दर्द और उदासी में रहेंगे तो आपका पार्टनर आपसे और दूर होते चला जाएगा.