Site icon NamanBharat

धर्मेन्द्र के फैमिली होम में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों की है ‘नो एंट्री’ पर 34 साल बाद सनी देओल की मदद से ईशा ने तोड़ी थी ये परम्परा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और धर्मेंद्र – हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल 40 साल की हो चुकी है और हाल ही में बीते 2 नवंबर 2022 को अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| आपको बता दें हेमा मालिनी का परिवार धर्मेंद्र के फैमिली होम से हमेशा दूर रहा है और वही हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल हेमा मालिनी की फैमिली की ऐसी पहली मेंबर है जिन्हें उनके पिता धर्मेंद्र के फैमिली होम में एंट्री करने का मौका मिल चुका है और आज हम आपको ईशा देओल से जुड़ा यह बेहद है दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर के साथ पहली शादी रचाई थी| शादी के बाद धर्मेंद्र और प्रकाश कौर सनी, बॉबी, विजेता और अजीता के माता-पिता बने थे| वही शादीशुदा होने के बावजूद भी धर्मेंद्र बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर अपना दिल हार बैठे थे उन्होंने साल 1980 में हेमा मालिनी के साथ ब्याह रचा लिया| इस शादी से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दो बेटियों के माता-पिता बने जिसमें से बड़ी बेटी का नाम ईशा देओल है और छोटी बेटी का नाम अहाना है|

हेमा मालिनी की बात करें तो हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है और उन्होंने शादीशुदा धर्मेंद्र के साथ दूसरी शादी जरूर की थी परंतु उन्होंने कभी भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके बच्चों को डिस्टर्ब नहीं किया और वह हमेशा धर्मेंद्र के परिवार से दूर रहें| आपको बता दें हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का बंगला महज 5 मिनट की दूरी पर स्थित है परंतु यह दोनों ही परिवार एक दूसरे के घर कभी नहीं जाते परंतु हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल उनके परिवार की पहली ऐसी सदस्य हैं जो कि अपने पापा के घर 34 साल बाद गई थी| दरअसल ईशा देओल का जन्म 2 नवंबर साल 1981 में हुआ था और वह अपने पापा धर्मेंद्र की फैमिली होम में साल 2015 में पहुंची थी|

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि हेमा मालिनी और उनके फैमिली के किसी भी मेंबर को धर्मेंद्र के फैमिली होम में एंटी करने की इजाजत नहीं मिली है और इस घर में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर अपने बच्चों के साथ रहती है| इस घर में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को जाने की इजाजत नहीं है परंतु साल 2015 में ईशा देओल ने नो एंट्री के नियम को तोड़कर अपने पापा धर्मेंद्र के घर गई थी और उन्हें धर्मेंद्र के घर में एंट्री करने की इजाजत भी मिल गई थी|

बता दे ईशा देओल उस वक्त अपने पिता धर्मेंद्र के घर गई थी जब ईशा देओल के चाचा और धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी और ऐसे में अजीत देओल की एक ख्वाहिश थी कि ईशा देओल और आहना देओल से मिले क्योंकि वह इन दोनों को चाहते थे| ईशा देओल अपने चाचा से मिलना चाहती थी तब उन्होंने अपने स्टेप ब्रदर सनी देओल को कॉल किया और अजीत देओल से मिलने की अपनी इच्छा जताई इस पर सनी देओल ने खुद ईशा देओल को अपने घर ले जाकर अजीत देओल से मुलाकात करवाई थी|

इस दौरान ईशा देओल अपने पापा धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी मुलाकात की और उन्होंने अपनी सौतेली मां का पैर छुआ और उनसे आशीर्वाद भी दिया था| इसके बाद ईशा अपने घर वापस आ गई थी| ईशा देओल से मिलने के कुछ महीनों बाद ही 23 अक्टूबर साल 2015 अजीत देओल ने अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए|

हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र की पहली फैमिली के बारे में बात करते हुए कहा था कि,” जब मैंने पहली दफा धर्म जी को देखा था उसी वक्त मुझे ऐसा लगा था कि यही वह व्यक्ति है जिनके साथ में अपना पूरा जीवन बिताना चाहती हूं परंतु इसके साथ ही मैंने यह भी सुनिश्चित कर लिया था कि धर्मेंद्र से शादी करने के बाद किसी की भी भावनाओं को मैं ठेस ना पहुंचाएं और इसी वजह से मैंने हमेशा धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके बच्चों से दूरी बनाए रखा| मैंने धर्मेंद्र से दूसरी शादी जरूर की परंतु उन्हें उनके पहले परिवार से कभी दूर करने की कोशिश नहीं की|

Exit mobile version